सत्तू रखता है शरीर को ठंडा, गर्मी में बनाएं इसकी ये 4 टेस्टी चीजें

0
सत्तू रखता है शरीर को ठंडा, गर्मी में बनाएं इसकी ये 4 टेस्टी चीजें
सत्तू रखता है शरीर को ठंडा, गर्मी में बनाएं इसकी ये 4 टेस्टी चीजें

Sattu Dishes For Summer Season BenefitsImage Credit source: pinchof_flavour/supriyaprasanta

सत्तू को भुने काले चने से पीसकर तैयार किया जाता है. इसे आप घर पर भी बना सकते हैं, जिससे मिलावट की भी कोई संभावना नहीं रह जाती है. सत्तू गर्मी में लू से बचाव करने के साथ ही पाचन को बेहतर करता है और वेजिटेरियन लोगों के लिए एक बढ़िया प्रोटीन का सोर्स है. इसमें कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम होते हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं. इसका सेवन करने से एनर्जी भी मिलती है और मसल्स भी मजबूत बनती हैं. ये खून की कमी को पूरा करने और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में भी मदद करता है. चलिए जान लेते हैं सत्तू से बनने वाली पांच रेसिपीज के बारे में जो आप गर्मी में ट्राई कर सकते हैं.

सत्तू से बनने वाला लिट्टी चोखा पूरे देश में बिहार की पहचान बन चुका है. पारंपरिक रूप से बनने वाली ये टेस्टी डिश आज फेमस स्ट्रीट फूड है. फिलहाल इसके अलावा भी सत्तू से कई टेस्टी चीजें बनाई जाती हैं जो आपकी सेहत के लिए गर्मी में बेहद फायदा करती हैं. चलिए जान लेते हैं.

सत्तू चोखा बनाएं

कम तेल से बनने वाली सत्तू की डिश की बात करें तो आप सत्तू चोखा बना सकते हैं. ये इतनी सिंपल डिश है जिसके लिए आपको चूल्हा जलाने की भी जरूरत नहीं होती है. प्लेट में सत्तू लेकर इसमें कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, काला या सफेद नमक, नींबू का रस डालें और अच्छे से मिक्स करें. इसमें थोड़ा सा सरसों का तेल डालकर हल्का पानी का हाथ लगाते हुए लड्डू की तरह बना दें और सर्व करें.

सत्तू का चटपटा शरबत

गर्मियों में रिफ्रेशिंग ड्रिंक की बात करें तो सत्तू का शरबत भी बिहार में खूब पिया जाता है और पूरे देश में इसे पसंद करते हैं. इसके लिए सत्तू को ठंडे पानी में घोल दिया जाता है, जिसमें प्याज, नींबू का रस, भुना जीरा, नमक, हरी मिर्च डालकर ठंडा-ठंडा सर्व किया जाता है.

सत्तू का पराठा

आप सत्तू का पराठा भी बना सकते हैं. इसमें तेल की बजाय देसी घी का इस्तेमाल करना फिटनेस के हिसाब से ज्यादा सही रहता है. सत्तू के पराठे इतने टेस्टी होते हैं कि बच्चे भी इसे शौक से खा लेते हैं.

सत्तू बटरमिल्क ड्रिंक

आप सत्तू बटरमिल्क ड्रिंक बनाकर पी सकते हैं. ये भी एक रिफ्रेशिंग, हेल्दी और शरीर के तापमान को कंट्रोल करने में हेल्प करेगी. इसके लिए धनिया और पुदीना को अच्छी तरह से पीस लें. छाछ में सत्तू मिक्स करें. इसमें धनिया और पुदीना का पेस्ट, काला नमक, चाट मसाला डालकर मिलाएं. आसक्यूब्स डालकर सर्ब करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की एक और उपलब्धि: छत्तीसगढ़ बना देश में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| विराट के सामने छलकने वाले थे सिराज के आंसू, शुभमन गिल के बॉडी लैंग्वेज ने ब… – भारत संपर्क| ‘सिंकदर’ को छोड़, इन 900-600 करोड़ी फिल्मों पर दिया जाए जोर, सलमान खान के चहेतों… – भारत संपर्क| AC चलाने पर भी नहीं आएगा ज्यादा बिल, ये 5 तरीके करेंगे सब मेटेंन – भारत संपर्क| IPL 2025 Points Table: गुजरात को जीत के बाद भी नहीं हुआ फायदा, मगर RCB का क… – भारत संपर्क