तरक्की की राह पर तेजी से बढ़ रहा सऊदी अरब, केंद्रीय बैंक के नए आंकड़े लाए खुशखबरी |… – भारत संपर्क

0
तरक्की की राह पर तेजी से बढ़ रहा सऊदी अरब, केंद्रीय बैंक के नए आंकड़े लाए खुशखबरी |… – भारत संपर्क
तरक्की की राह पर तेजी से बढ़ रहा सऊदी अरब, केंद्रीय बैंक के नए आंकड़े लाए खुशखबरी

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस (फोटो- AFP)

सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रही है. हाल ही में आए सऊदी अरब केंद्रीय बैंक के नए आकड़ों से पता चला है कि सऊदी की मनी सप्लाई 10% बढ़ गई है. सेंट्रल बैंक के डेटा के मुताबिक मनी सप्लाई 726 बिलियन तक पहुंच गई है. ये बढ़ोत्तरी मुख्य तौर पर बैंक रेट और सेविंग अकाउंट में देखी गई है, जिसमें करीब 31 फीसदी की बढ़त हुई है. हालांकि मनी सप्लाई में इसके अलावा भी कई और फैक्टर शामिल हैं. इस वृद्धि की वजह ज्यादा ब्याज दरों को माना जा रहा है क्योंकि इसने उन डिपोस्टर को प्रेरित किया है जो सेविंग अकाउंट के जरिए ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हैं.

फिच रेंटिंग के मुताबिक सऊदी अरब में मनी लिक्युडिटी में बढ़ोत्तरी की वजह सीधे तौर पर सरकार से जुड़ी संस्थाओं के फंड में वृद्धि हो सकता है. एजेंसी ने ये भी बताया कि GRE में बढ़त बताती है कि इन संस्थाओं ने सऊदी के केंद्रीय बैंक की जगह कमर्शियल बैंक (Saudi Arabian Monetary Agency) में निवेश किया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ब्याज में बढ़ोत्तरी बैंको कों फंड करने वाले महंगे स्रोतों में से एक है, क्योंकि बढ़ते कंपटीशन की वजह से दरों में तेजी से वृद्धि हुई है.

हर साल बढ़ रही बैंकों की कमाई

सऊदी बैंकों की ब्याज दरों में तेजी ने उनके मुनाफे को भी बढ़ाया है. क्योंकि बैंको की बढ़ी हुई उधार दरों के परिणामस्वरूप अधिक कमाई हुई है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक सऊदी बैंकों की नेट-इनकम 2023 में सालाना 12 फीसदी से बढ़कर 69.96 बिलियन सऊदी रियाल तक पहुंच गई है. इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी सऊदी नेशनल बैंक की 29 फीसदी है, जो 20 बिलियन सऊदी रियाल के बराबर है. नेट इनकम में सबसे ज्यादा तेजी सऊदी अव्वल बैंक में देखी गई है, जिसका प्रोफिट 45 फीसदी से बढ़कर SR7 बिलियन तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें

किंगडम की मजबूत नीतियों का असर

सऊदी ने एक बार फिर मनी लिक्विडिटी और वैल्यूएशन का अच्छा प्रदर्शन किया है. इस कामयाबी के पीछे सऊदी सरकार की बैंकों को लेकर बनाई गई मजबूत नीतियां हैं. सऊदी सरकार की कंज्यूमर प्रोटेक्शन एसोसिएशन देश में गुड्स एंड संर्विसेज के दामों को निर्धारित और सरंक्षित करती है. किंगडम का ये मजबूत ढांचा यह सुनिश्चित करता है कि कंज्यूमर को अनुचित दाम वृद्धि से बचाया जाए और व्यापार के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क