सऊदी क्राउन प्रिंस ने पाकिस्तान भेजी 50 खास लोगों की टीम, शहबाज सरकार के साथ मिलकर… – भारत संपर्क

0
सऊदी क्राउन प्रिंस ने पाकिस्तान भेजी 50 खास लोगों की टीम, शहबाज सरकार के साथ मिलकर… – भारत संपर्क
सऊदी क्राउन प्रिंस ने पाकिस्तान भेजी 50 खास लोगों की टीम, शहबाज सरकार के साथ मिलकर क्या बन रहा मिशन?

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, शहबाज शरीफ

कंगाल पाकिस्तान पर सऊदी अरब इस वक्त कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. सऊदी ने शहबाज सरकार से मिलकर बड़ा प्लान कर रहा है. निवेश की संभावना देख सऊदी पाकिस्तान में कुछ बड़ा करना चाहता है. इसके लिए सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 50 खास लोगों की टीम पाकिस्तान भेजी है. ये लोग पाकिस्तान में व्यापार और निवेश की संभावनाओं का पता लाएंगे.

सऊदी अरब के डिप्टी इन्वेस्टमेंट मिनिस्टर इब्राहिम अलमुबारक के नेतृत्व में एक 50 सदस्यीयों का एक डेलिगेशन पाकिस्तान पहुंचा है. पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री जाम कमाल खान और पेट्रोलियम मंत्री मुसादिक मसूद मलिक ने सऊदी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में 30 कंपनियों के रिप्रेजेंटेटिव शामिल हैं. 50 सदस्यीयों का यह डेलिगेशन रविवार को इस्लामाबाद पहुंचा.

सोमवार यानी आज से दोनों देशों के बीच इन्वेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस शुरू होगा. इसमें दोनों देशों के कंपनियों के अधिकारी हिस्सा लेंगे. इन्वेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस का मकसद दोनों देशों में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना है. अधिकारियों ने बताया कि यह डेलिगेशन पाक-सऊदी व्यापार को बढ़ावा देने और स्थानीय उद्यमियों के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के संबंध में चर्चा करेगा.

खबर अपडेट की जा रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क