मिशन 2035 पर चीते की रफ्तार से बढ़ रहा सऊदी, पूरे देश में फैल रहा फैक्ट्रियों का जाल… – भारत संपर्क

0
मिशन 2035 पर चीते की रफ्तार से बढ़ रहा सऊदी, पूरे देश में फैल रहा फैक्ट्रियों का जाल… – भारत संपर्क
मिशन 2035 पर चीते की रफ्तार से बढ़ रहा सऊदी, पूरे देश में फैल रहा फैक्ट्रियों का जाल

सऊदी उद्योग और खनिज संसाधन मंत्रालय के मुताबिक सऊदी अरब में साल 2023 में इंडस्ट्रियल यूनिट की तादाद में 10 फीसदी से बढ़ोतरी हुई है.

खाड़ी देश सऊदी अरब को एक वक्त तक सिर्फ तेल उत्पादक देशों में गिना जाता था. लेकिन सऊदी अरब लगातार अपनी अर्थव्यवस्था का विस्तार कर रहा है, साल दर साल वहा औद्योगिकरण तेजी से बढ़ रहा है. सऊदी उद्योग और खनिज संसाधन मंत्रालय के मुताबिक सऊदी अरब में साल 2023 में इंडस्ट्रियल यूनिट की तादाद में 10 फीसदी से बढ़ोतरी हुई है. सऊदी में इंडस्ट्रियल यूनिट की संख्या 11,549 तक पहुंच गई है. मंत्रालय के प्रवक्ता जर्राह बिन मोहम्मद अल-जर्राह ने बताया कि इंडस्ट्रियल यूनिट को बढ़ाने को लेकर 48.4 डॉलर का निवेश किया गया है.

औद्योगिकरण में तेजी सऊदी के 2035 प्लान का हिस्सा है जिसमें इंडस्ट्रियल यूनिट को 3600 तक करने का लक्ष्य रखा गया है. दूसरी और सरकार ने 45 बिल्लियन सऊदी रियाल के निवेश से कुल 1,058 कारखानों में प्रोडक्शन शुरू किया है. इसके अलावा जर्राह ने ये भी बताया कि सरकार इंडस्ट्रियलाइजेशन के लिए कई कदम उठा रही है और अर्थव्यवस्था विस्तार के लिए अलग-अलग क्षेत्र की फैक्ट्रियों को लाइंसेंस जारी किए गए हैं.

विश्व में अपना लोहा मनवाने के लिए तैयार सऊदी

2035 तक सऊदी अरब अपने यहां फैक्ट्रियों की संख्या को 36 हजार करेगा, जिसमें 4 हजार तो पूरी तरह ऑटोमेटिड होंगी. सऊदी अरब अपनी इकोनॉमी को एक गतिशील और पश्चिमी देशों को चुनौती देने वाला बना रहा है. सऊदी ने AI, 3D प्रिंटिंग और रोबिटिक्स के साथ-साथ देश के काम में नई तकनीकों को अपना कर औद्योगिक क्रांति के लीडर के रूप में स्थापित किया है. 2016 के बाद किंग सलमान ने अपना विजन 2030 लॉन्च किया था जिसके बाद देश में औद्योगिक निवेश 132 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है और इस क्षेत्र में किंगडम लगातार तरक्की कर रहा है.

ये भी पढ़ें

कौन से क्षेत्र में बना रहा सऊदी फैक्ट्रियां ?

सऊदी अरब ने देश के अंदर फूड प्रोडक्शन, नॉन-मैटेलिक मैटेरियल, मेटल प्रोडक्ट्स और रबर-प्लास्टिक को बनाने के लिए फैक्ट्रियों को लाइसेंस जारी किए हैं. सऊदी अरब के किंग सलमान खान ने अपने विजन के बारे में बताते हुए कहा था कि अगला यूरोप मिडिल ईस्ट होगा. हम सऊदी को दुनिया के सामने एक उदहारण के रूप में पेश करेंगे, सऊदी अने वाले वक्त में एक फ्यूचरिस्टिक देश के तौर पर आपको मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क