फिलिस्तीन को भुलाकर इजराइल से दोस्ती करेगा सऊदी? राफा हमले के बीच छिड़ा पुराना मिशन |… – भारत संपर्क

0
फिलिस्तीन को भुलाकर इजराइल से दोस्ती करेगा सऊदी? राफा हमले के बीच छिड़ा पुराना मिशन |… – भारत संपर्क
फिलिस्तीन को भुलाकर इजराइल से दोस्ती करेगा सऊदी? राफा हमले के बीच छिड़ा पुराना मिशन

सऊदी इजराइल डील

गाजा युद्ध में अबतक करीब 35 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन अभी तक इस जंग का कोई हल नहीं निकल पाया है. अब गाजा के नागरिकों को साइड कर अमेरिका सऊदी और इजराइल को करीब लाने में लग गया है. अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन इस हफ्ते के आखिर में सऊदी अरब और इजराइल का दौरा करने वाले हैं.

टाइम्स ऑफ इज़राइल की खबर के मुताबिक, इस दौरे में अमेरिका सऊदी को इजराइल के साथ रिश्ते सामान्य करने पर मनाने की कोशिश करेगा. साथ ही जेक सुलिवन इजराइली प्रधानमंत्री के साथ फिलिस्तीन राज्य की स्थापना के लिए चर्चा करेंगे. सऊदी अरब हमेशा से कहता आया है कि टू नेशन समझौते को माने बिना वो इजराइल के साथ नॉर्मलाइजेशन डील नहीं करेगा.

दो राष्ट्र समझौते के बिना नहीं होगी डील?

अमेरिका इजराइल और सऊदी के बीच रिश्ते सामान्य करने के लिए कई सालों से कोशिश कर रहा है. इजराइल के साथ रिश्ते बनाने वाली अमेरिका की ये डील सऊदी के लिए सुरक्षा गारंटी पर आधारित है. 7 अक्टूबर 2023 को हमास के इजराइल में हमलों से पहले तक इस डील पर सबकुछ ठीक चल रहा था. लेकिन उस हमले के बाद हालात बदल गए, बातचीत एकदम रुक गई. अब इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए इजराइल को भविष्य के फिलिस्तीनी राज्य के लिए रास्ता खोलना होगा. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को वैचारिक रूप से दो-राज्य समाधान का विरोधी माना जाता है. जिसकी वजह से इस डील को अंतिम रूप दिए जाने में अभी लंबा समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें

हमास हमले ने बिगाड़ी डील

पिछले साल दिसंबर में हमास ने अपने ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड शुरू करने का कारण बताए थे. जिसमें एक अहम कारण ये भी था कि हमास को मालूम हो गया था कि सऊदी और इजराइल नॉर्मलाइजेशन डील के बहुत करीब पहुंच चुके हैं. गाजा में इजराइल के नरसंहार के बाद से सऊदी और इजराइल के बीच नॉर्मलाइजेशन की संभावनाए कम हो गई हैं. जिसको अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन अपनी यात्रा में फिर से शुरू करने की कोशिश करेंगे.

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से ये भी बताया कि अमेरिका को इजराइल से आश्वासन मिला है कि वे सुलवेन की यात्रा से पहले राफा में अपने ऑपरेशन का विस्तार नहीं करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …