850 रुपये में बचाएं अपना घर और जिंदगी, कभी नहीं होगा AC में ब्लास्ट! | Air… – भारत संपर्क

0
850 रुपये में बचाएं अपना घर और जिंदगी, कभी नहीं होगा AC में ब्लास्ट! | Air… – भारत संपर्क

गर्मी के प्रकोप से हम सभी वाकिफ हैं ऐसे में एसी ब्लास्ट के मामले भी हर दिन सामने आ रहे हैं. वैसे एसी ब्लास्ट के पीछे कई वजहें हैं. इसके पीछे कई बार आपकी लापरवाही भी होती है जिसकी वजह से आपके एसी में ब्लास्ट हो जाता है और इससे जानमाल का खतरा भी बना जाता है. कुछ लोगों ने इन मामलों को देखते हुए लोगों ने अपने एसी की आउटडेर यूनिट को हीटवेब से बचाने के लिए उस पर कवर लगाना शुरू कर दिया है लेकिन क्या ये तरीका सही है? आउटडोर यूनिट पर डायरेक्ट धूप ना पड़े इसके लिए उस पर कवर लगाना चाहिए लेकिन वो कवर किस तरीके का होना चाहिए यहां इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.

CALANDIS AC आउटडोर हीट प्रोटेक्शन फिल्म

ये हीट प्रोटेक्शन फिल्म नॉर्मल कपड़ों के कवर की तुलना में ज्यादा फायदेमंद होते हैं. कपड़े से बना कवर आपके एसी की आउटडोर यूनिट को हीटवेब से बचा नहीं सकते हैं. इससे यूनिट डायरेक्ट धूप के कॉन्टेक्ट में आकर ओवर हीट होती है. कपड़े सा कवर वेंटिलेशन प्रूफ नहीं होते हैं. इनमें वेटिंलेशन संभव नहीं होता है जिससे ओवर हीटिंग होती है और आग लगने का खतरा बढ़ सकता है.

Ac Outdoor Unit Cover

Ac Outdoor Unit Cover

CALANDIS AC आउटडोर हीट प्रोटेक्शन फिल्म आउटडोर यूनिट के केवल ऊपर के हिस्से को कवर करती है, बाकी ये तीनों साइड से ओपन होता है. इसकी वजह से इसमें वेंटिलेशन भी होता रहता है और यूनिट गर्म भी नहीं होती है. ये कवर PVC + Aluminum Foil से बना होता है. जो आउटडोर यूनिट को धूप, बारिश और डस्ट से बचा कर रखता है.

ये भी पढ़ें

कीमत और उपलब्धता

इस कवर को आप किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ये आपको अमेजन पर 43 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 850 रुपये में मिल रहा है.

एसी में नहीं लगेगी आग

अगर आप एसी के टेंपरेचर को सही तरीके से रखेंगे, समय-समय पर एसी को रेस्ट देना बुहत जरूरी है. एसी की आउटडोर यूनिट को धूप से गर्म होने से बचाना जरूरी है. एसी की टाइम-टू टाइम मेंटेनेंस रखनी चाहिए और उसकी सर्विसिंग कराते रहें. रेंटल एसी को सही से चेक करके ही रेंट पर लें. इन बातों का ध्यान रखेंगे तो एसी में आग लगने के चांस कम होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क| बिहार का ये मासूम बच्चा गोविंदा चर्चा में, एक साल की उम्र में कैसे सांप को मार डाला?| क्या है Who-Fi टेक्नोलॉजी, कैसे हो रही जासूसी? प्राइवेसी पर मंडराया खतरा – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…