SBI की सुप्रीम कोर्ट से गुहार, इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल जमा…- भारत संपर्क
इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में एसबीआई पहुंचा सुप्रीम कोर्ट के द्वार (फाइल फोटो)
देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने देश की सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया है. उसने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में राहत की गुहार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने इलेक्टोरल बॉन्ड को अवैध घोषित कर दिया था और एसबीआई को आदेश दिया था कि वह इससे जुड़ी सारी डिटेल चुनाव आयोग को सौंपे. अब इस मामले में एसबीआई ने अपनी असमर्थता जताते हुए उसे 30 जून तक की राहत देने की मांग की है.
SBI moves Supreme Court seeking extension of time till June 30 to submit details of Electoral Bonds to Election Commission of India.
ये भी पढ़ें
The Supreme Court had earlier asked SBI to submit details by March 6. pic.twitter.com/IOAVDh9nP0
— ANI (@ANI) March 4, 2024
खबर अपडेट हो रही है