SBI Clerk Recruitment 2024: एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें लास्ट…
एसबीआई में निकली क्लर्क की भर्तीImage Credit source: Getty Images
भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) ने क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. ये भर्तियां लद्दाख में जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पद के लिए हैं, जिसमें लेह और कारगिल घाटी (चंडीगढ़ सर्कल) शामिल हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 27 दिसंबर 2024 है. इच्छुक उम्मीदवार इससे पहले या इस तारीख तक एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट के पद पर कुल 50 भर्तियां निकाली हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इसके लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 में और मुख्य परीक्षा फरवरी 2025 में हो सकता है. हालांकि अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
SBI Clerk Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाएं.
- फिर होमपेज से ‘न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें’ लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपना नाम, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर सहित जरूरी डिटेल्स भरें.
- अब एक पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर बनाई जाएगी.
- अपने साइन और फोटो की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
- अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन, एंप्लोयमेंट हिस्ट्री, डिग्री और अन्य जरूरी डेटा एंटर करें.
- अपने एसबीआई क्लर्क आवेदन को रिव्यू करें और उसे सबमिट कर दें.
- भविष्य की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट करा लें.
SBI Clerk Vacancy 2024: उम्र सीमा क्या है?
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 अप्रैल 2024 तक 20 साल से कम या 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों का जन्म 2 अप्रैल 1996 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.
ये भी पढ़ें
SBI Junior Associate Recruitment 2024 Official Notification
SBI Clerk Jobs 2024: आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम/डीईएसएम कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
SBI Junior Associate Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया क्या है?
एसबीआई में जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पद पर होने वाली इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं, प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और भाषा दक्षता. इसमें प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाएं दोनों ऑनलाइन होंगी. इसके अलावा उम्मीदवारों को लद्दाख की चुनी हुई स्थानीय भाषा में सभी चार डोमेन (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) में धाराप्रवाह भी होना चाहिए. ये भाषाएं भोटी (बोधि), लद्दाखी और उर्दू हैं. अगर कोई उम्मीदवार मुख्य परीक्षा पास कर लेता है और स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा में फेल हो जाता है तो उसे नियुक्ति नहीं दी जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: CLAT 2025 परीक्षा का रिजल्ट और आंसर-की जारी, इस लिंक से करें चेक