NEET पेपर लीक केस में SBSP का एक विधायक! वीडियो वायरल, कांग्रेस ने लगाए बड़… – भारत संपर्क

0
NEET पेपर लीक केस में SBSP का एक विधायक! वीडियो वायरल, कांग्रेस ने लगाए बड़… – भारत संपर्क

SBSP पार्टी के विधायक बेदी राम (X)
नीट पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक हलचल मची हुई है. यहां पर भी पेपर लीक में राजनीतिक कनेक्शन सामने आ रहा है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है जिसमें वह पेपर लीक कराकर भर्तियां कराने की बात कहते दिख रहे हैं. पेपर लीक के एक मामले में वह 10 साल पहले जेल भी जा चुके हैं.
बेदी राम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के विधायक हैं. वह मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले हैं. खास बात यह है कि उनकी पार्टी अभी उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी है. बेदी राम यूपी के गाजीपुर जिले की जखनियां सीट से विधायक चुने गए.
2014 में पेपर लीक मामले में हुई थी जेल
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद बेदी राम लगातार चर्चा में हैं. वीडियो में वह पेपर लीक कराकर भर्तियां कराने का दावा कर रहे हैं. यही नहीं बेदी राम खुद पेपर लीक के एक मामले में साल 2014 में जेल जा चुके हैं. तब उन पर गैंगस्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट (NSA) भी लगा गया था. पेपर लीक मामले में तब उन्हें एसटीएफ ने गिरफ्तार भी किया था.
ये भी पढ़ें

विधायक बेदी राम को पेपर लीक गैंग का सरगना माना जाता है. बेदी राम पर हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में भर्ती परीक्षा को लेकर पेपर लीक कराने तक का आरोप लगा है. बेदी राम कई बार रेलवे भर्ती परीक्षा के पेपर भी लीक करवा चुका है. साल 2014 में रेलवे लोको पायलट के पेपर लीक के मामले में STF ने उसे लखनऊ से पकड़ा था.
कांग्रेस का बेदी राम के जरिए बीजेपी पर हमला
कांग्रेस ने पेपर लीक मामले में राज्य में बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक का नाम आने पर जोरदार हमला किया है.
पार्टी ने सोशल मीडिया मंच X पर निशाना साधते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी की पार्टी का सहयोगी विधायक NEET पेपर लीक का सरगना है. इस विधायक का नाम बेदी राम है और इसका धंधा देशभर में पेपर लीक करवाना और उससे पैसे बनाना है. बेदी राम बीजेपी का चहेता है.”
कांग्रेस ने किया हमला
कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट पर उसे पीएम नरेंद्र मोदी का साथी बताया, साथ ही बेदी राम के जरिए ने कई सवाल भी दागे. कांग्रेस ने कहा, “एनडीए विधायक बेदी राम का कहना है कि मैं देश में कोई भी पेपर लीक करवा सकता हूं. वह पहले भी पेपर लीक के मामले में जेल जा चुका है. बेदी राम पेपर लीक करवाता है फिर भी इसे एनडीए में क्यों रखा गया है?” कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा, “साफ है: पेपर लीक जहां – BJP का कनेक्शन वहां.”
इस बारे में सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तीन दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, गाजीपुर और मिर्जाप… – भारत संपर्क| Video: बैटिंग करना भूली ये बल्लेबाज, भारतीय बॉलर के कहर का दिखा असर, अकेले … – भारत संपर्क| जल स्रोतों की सफाई जारी रहे, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाएं CM मोह… – भारत संपर्क| Raigarh News: पौधे की वंदना कर किया गया पौधारोपण…थवाईत महिला…- भारत संपर्क| Instagram पर वायरल होने के आसान तरीकें, खर्चा करे बिना बढ़ेंगे फॉलोअर्स |… – भारत संपर्क