मानसून में स्कैल्प की केयर है बेहद जरूरी, इन आसान स्टेप्स से बढ़ाएं बालों की…

0
मानसून में स्कैल्प की केयर है बेहद जरूरी, इन आसान स्टेप्स से बढ़ाएं बालों की…
मानसून में स्कैल्प की केयर है बेहद जरूरी, इन आसान स्टेप्स से बढ़ाएं बालों की…
मानसून में स्कैल्प की केयर है बेहद जरूरी, इन आसान स्टेप्स से बढ़ाएं बालों की शाइन

मानसून में स्कैल्प की कैसे करें देखभालImage Credit source: Gettyimages

मानसून के आते ही भले ही हमें गर्मी से राहत मिल जाती है लेकिन ये मौसम अपने साथ कई सारी दिक्कतें भी लेकर आता है. इन दिक्कतों में सर्दी, जुकाम, वायरल इंफेक्शन के साथ साथ स्कैल्प में चिपचिपापन और हेयर फॉल भी शामिल है. मानसून के शुरू होते ही हमें अपने साथ साथ अपने बालों का भी खास ख्याल रखना चाहिए. इसके लिए आपको मानसून के लिए एक अलग हेयर केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए. इसके साथ साथ आपको अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखना चाहिए. वहीं कुछ लोग मानसून की इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको कई महंगे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं . इससे उन्हें फायदे की जगह कई बार नुकसान भी हो सकता है. क्योंकि इन प्रोडक्ट्स को बनाने में हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिससे बाल और स्कैल्प दोनों को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप मानसून में भी स्कैल्प की केयर कर सकते हैं.

खूबसूरत बाल पाने के लिए आपको अपने स्कैल्प की हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए. अगर आपका स्कैल्प हेल्दी नहीं होगा तो इससे आपको कई सारे इंफेक्शन हो सकते हैं जिसकी वजह से हेयरफॉल की समस्या भी बढ़ सकती है. वहीं मानसून में स्कैल्प से जुड़ी समस्या और भी बढ़ जाती है. इसकी वजह से स्कैल्प पर घाव, चिपचिपापन और एलर्जी की समस्या भी हो जाती है. इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं.

स्कैल्प की मसाज जरूर करें

खूबसूरत और मजबूत बालों के लिए आप अपने स्कैल्प की खास देखभाल करें. इसके लिए जरूरी है कि रोज अपने स्कैल्प की कुछ देर के लिए मसाज जरूर करें. इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और बालों की जड़ों तक बोहतर तरीके से ऑक्सीजन भी पहुंच जाएगा जिससे आपके बालों को सही से पोषण मिल पाएगा.

स्क्रबर का इस्तेमाल करें

मानसून में केवल शैंपू करना ही काफी नहीं है बल्कि इसकी जगह आप शैंपू के साथ साथ स्क्रबर का भी इस्तेमाल करें. इससे आपको डैंड्रफ और चिपचिपे बालों की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा. स्क्रबर की मदद से स्कैल्प एक्सफोलिएट हो जाएगी जिससे कि आपके स्कैल्प जल्दी ऑयली नहीं होंगे.

ओवर वॉश न करें

मानसून में चिपचिपे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अधिकतर लोग बहुत ज्यादा शैंपू लगाने लगते हैं. उन्हें लगता है ज्यादा बार शैंपू से हेयर वॉश करने से उनके बाल ज्यादा अच्छे से साफ हो जाएंगे जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. ऐसा करने से आपके स्कैल्प का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाएगा जिससे कि आपके बाल समय से पहले ड्राई नजर आ सकते हैं. इसलिए ज्यादा शैंपू करने से बचें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: ओपी जिंदल विश्वविद्यालय ने यूनिवर्सिटी रैंकिंग…- भारत संपर्क| Mirzapur 3 Exclusive : 6 फुट का लड़का मेरे सामने आया और…गोलू गुप्ता ने सुनाया… – भारत संपर्क| *jashpur News:-सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को विभाग का अल्टीमेटम,15 दिवस के…- भारत संपर्क| टीचर के ट्रांसफर होते ही 133 बच्चों ने छोड़ दिया स्कूल, जानें वजह | 133 students…| मुरैना में सेठ जी का अजीब शौक, घर में जमा किया 3 ट्रॉली कचरा, तंग आकर बेटी … – भारत संपर्क