फेस्टिव सीजन पर छुट्टी पर नहीं गए स्कैमर्स! जाल बिछा के कर रहे हैं इंतजार – भारत संपर्क

0
फेस्टिव सीजन पर छुट्टी पर नहीं गए स्कैमर्स! जाल बिछा के कर रहे हैं इंतजार – भारत संपर्क

फेस्टिव सीजन में दशहरा और दीपावली के समय कई दिनों की छुट्टी रहती हैं. अगर आप सोचते हैं कि स्कैमर्स भी इन दिनों में छुट्टी पर रहते हैं तो गलत सोच रहे हैं. दरअसल स्कैमर्स तो चाहते ही है कि आप छुट्टी पर रहे और मोबाइल और दूसरे गैजेट्स का इस्तेमाल करें, जिससे उन्हें आपको चूना लगाने का मौका मिल जाए.

दशहरा और दीपावली के समय छुट्टी होने की वजह से बहुत से लोग स्मार्टफोन पर ज्यादा समय बिताते हैं. जो स्कैमर्स के लिए आपको ठगने का मौका देता है. स्कैमर्स फेस्टिव सीजन में कैसे ठगी करते हैं इसके बारे में यहां हम बता रहे हैं.

फेक ऑनलाइन डील्स

स्कैमर्स नकली वेबसाइट्स या सोशल मीडिया पर भारी छूट और आकर्षक ऑफर का विज्ञापन करते हैं. लोग इन वेबसाइट्स पर जाकर पेमेंट करते हैं, लेकिन सामान नहीं मिलता.

ये भी पढ़ें

फिशिंग ईमेल

त्योहारों के समय फेक ईमेल्स या एसएमएस भेजे जाते हैं जो बैंक या ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे दिखते हैं. इनमें नकली लिंक होते हैं जो आपकी पर्सनल जानकारी चुराने का काम करते हैं.

फेक गिफ्ट और लकी ड्रा

कुछ स्कैमर्स त्योहारों के मौके पर नकली लकी ड्रा या फ्री गिफ्ट्स का लालच देते हैं. वे आपसे पहले रजिस्ट्रेशन फीस या अन्य जानकारी मांग सकते हैं, जिसका उद्देश्य धोखाधड़ी करना होता है.

पेमेंट एप्स के जरिए धोखाधड़ी

स्कैमर्स लोगों को UPI पेमेंट लिंक भेजकर पैसे निकालने की कोशिश करते हैं. इसमें वो आपके रिश्तेदार या फिर दोस्त बनकर कॉल करते हैं. कई बार तो बैंक के अधिकारी बनकर भी स्कैमर्स कॉल करते हैं और आपका अकाउंट फ्रिज करने की बात कहते हैं. इससे बचाने के लिए ये OTP मांगते हैं और जैसे ही आप OTP देते हैं, वैसे ही अकाउंट से पैसे कट जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री ने…- भारत संपर्क| MP: युवक ने सलवार सूट पहना, फिर ऊपर से बुर्का… महिला डॉक्टर के घर घुस किय… – भारत संपर्क| बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य…- भारत संपर्क| Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: घर में ही छुपी है तुलसी की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क