खाट पर स्टंट करने के चक्कर में दीदी के साथ हुआ खेल, रील की जगह बन गया सीन

0
खाट पर स्टंट करने के चक्कर में दीदी के साथ हुआ खेल, रील की जगह बन गया सीन
खाट पर स्टंट करने के चक्कर में दीदी के साथ हुआ खेल, रील की जगह बन गया सीन

स्टंट के दौरान लड़की के साथ हुआ खेल Image Credit source: Instagram

आज के यूथ के ऊपर वायरल होने का जबरदस्त क्रेज सिर पर चढ़ा हुआ है और इसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. फेमस होने का यह बुखार इस कदर चढ़ गया है कि इसके लिए उन्हें अपनी जान की भी कोई परवाह नहीं है. खासकर अगर स्टंट की बात की जाए तो लोग कुछ भी कहीं भी करना शुरू कर देते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहां एक लड़की रील बनाने के लिए कुछ ऐसा करती है कि अंत में उसके साथ ही सीन बन जाता है.

कहा जाता है कि स्टंट कोई बच्चों का खेल नहीं है, इसके लिए काफी ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत होती है. जिसके बाद हम एक क्रिएटर ऐसा स्टंट कर पाता है, जिसे देखने के बाद लोग खुश हो सके. हालांकि कुछ लोग होते हैं जो प्रैक्टिस के रील के चक्कर में स्टंट करना शुरू कर देते हैं और फिर उनके साथ खेल हो जाता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक लड़की खटिया के ऊपर कूदकर रील बना रही होती है और फिर उसके साथ अगले ही पल सीन बन जाता है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की आंगन में रखी खाट पर जंप करने की कोशिश कर रही है. अपने पहले दो बार में वो सफल हो जाती है और फिर उसका कॉन्फिडेंस इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि वो अपने लेवल को और मुश्किल कर देती है, लेकिन तीसरी बार जब वह खड़ी खाट पर छलांग लगाने की कोशिश करती है तो उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो खाट को पार नहीं कर पाती और सीधे जमीन पर गिर जाती है.

इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @urjfati नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पापा की परी जमीन पर गिर गई.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि दीदी को पक्का अस्पताल जाना होगा इसलिए उन्होंने ये शॉर्टकट अपनाया.’ एक अन्य ने लिखा कि दीदी को अपना लेवल अचानक नहीं बढ़ाना चाहिए था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: तमिलनाडु के स्कूली बच्चों ने डांस से मचाया तूफान, वीडियो पर 10 करोड़ से अधिक…| Virat Kohli vs MI: विराट कोहली ने बुमराह को मारा धक्का, पवेलियन में पटका बै… – भारत संपर्क| मानव तस्करी पर आधारित लघु फिल्म “कजरी” का मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क| स्कूलें बंद, सड़कों पर उतरे टीचर्स… आखिर क्यों हो रहा है नेपाल में ये…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त निगम-मंडल अध्यक्षों ने की सौजन्य भेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …