बिहार इंजीनियरिंग काॅलेजों में दाखिले का शेड्यूल जारी, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन…
मेरिट लिस्ट 15 जून को जारी होगी. इसके आधार पर बिहार काॅलेजों में दाखिला होगा.Image Credit source: cgec
बिहार के 38 इंजीनियरिंग काॅलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिहार कंबाइंड एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ( BCECEB) के अनुसार राज्य के इंजीनियरिंग काॅलेजों में नामांकन के लिए पंजीकरण 10 जून तक होगा. BCECEB, बिहार राज्य के मेडिकल और इंजीनियरिंग स्ट्रीम के विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए हर साल कंपटीटिव परीक्षा आयोजित करता है.
इस साल बिहार के 38 इंजीनियरिंग काॅलेजों की कुल 13,835 सीटों पर नामांकन होगा. 37 काॅलेजों में 360-360 सीट हैं. जबकि MIT मुजफ्फरपुर में 5 सीट कम यानी 355 सीटों पर एडमिशन होगा. गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 40 सीटों और एलएनएमयू के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान दरभंगा के 120 सीटों पर नामांकन होगा.
ये भी पढ़ें BHU से फ्री में करें 15 कोर्स, नहीं लगेगा एक भी रुपया, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन
बिहार इंजीनियरिंग काॅलेजों में दाखिले के लिए जरूरी तारीखें
- 10 जून तक- नामांकन के लिए पंजीकरण-
- 11 जून तक – फीस जमा
- 12 से 13 जून तक – फॉर्म में सुधार करने का मौका
- 15 जून – मेरिट लिस्ट
कैसे मिलेगा बिहार इंजीनियरिंग काॅलेजों में एडमिशन?
BCECEB के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों के 13,835 सीटों पर जेईई मेन के स्कोर पर ही दाखिला होगा.BCECEB के 13 मई के विज्ञापन में कहा गया है, ‘जेईई (मेन)-2024 (पेपर-1) में शामिल होने वाले और वैध स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. ऐसे उम्मीदवार अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग काउंसलिंग (UGEAC) -2024 से बिहार के इंजीनियरिंग काॅलेजों में दाखिला पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.’ जेईई मेन जनवरी व अप्रैल सत्र का स्कोर कार्ड मान्य होगा. रिपोर्ट्स के मुतबाकि, नए सत्र 2024-25 में लड़कियों को 33 आरक्षण दिया जाएगा. 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी 33 लड़कियों के लिए सीटें आरक्षित होने के साथ ही सभी कैटोगरी में भी 50 सीटें आरक्षित की गई है.
काउंसलिंग के वक्त इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार
बिहार बोर्ड ने विज्ञापन में डॉक्यूमेंट्स की एक सूची शेयर की है जो हर उम्मीदवार के पास काउंसलिंग/आवंटन के समय होनी चाहिए-
(i) जेईई (मेन)-2024 का ओरिजिनल एडमिट कार्ड
(ii) जेईई (मेन)-2024 का ओरिजिनल स्कोर कार्ड
(iii) मैट्रिक परीक्षा का उत्तीर्ण प्रमाणपत्र/मार्कशीट/प्रवेश पत्र
(iv) इंटरमीडिएट/10+2 परीक्षा का उत्तीर्ण प्रमाणपत्र/मार्कशीट/प्रवेश पत्र
(v) आवासीय प्रमाण पत्र।
(vi) जाति प्रमाण पत्र।
(ix) UGEAC-2024 के ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र (भाग A और भाग B) का डाउनलोड किया गया प्रिंट
(x) आधार कार्ड.