Schedule of the finance minister nirmala sitharaman on budget 2024 day starts her…

0
Schedule of the finance minister nirmala sitharaman on budget 2024 day starts her…

1 फरवरी 2024 को देश की वित्त मंत्री अंतरिम बजट पेश करने जा रही हैं. हर साल 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाता है, लेकिन लोकसभा का चुनाव होने के चलते इस बार आम बजट पेश नहीं किया जाएगा. सरकार चुनाव से पहले के खर्चों को मैनेज करने के लिए यह बजट पेश करती है. एक्सपर्ट दावा कर रहे हैं कि सरकार इस बार आम जनता को टार्गेट करने वाली योजनाओं को बजट में ऐलान कर सकती है.आइए समझते हैं कि बजट के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का क्या शेड्यल रहने वाला है.

  • 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वोट ऑन अकाउंट बजट पेश करेंगी.
  • बजट भाषण सुबह 11 बजे से शुरू होगा.
  • बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है, जो इस बार 25 जनवरी को संपन्न हुआ है.
  • हलवा सेरेमनी के बाद बजट पेश होने तक उसे तैयार करने वाले सभी 100 अधिकारी नॉर्थ ब्लॉक में कैद कर दिए जाते हैं.
  • बजट को लाइव डीडी न्यूज पर देखा जा सकेगा. आप टीवी9 भारतवर्ष चैनल पर भी लाइव बजट देख सकते हैं.
  • बजट से जुडे़ सभी बड़े अपडेट्स आपको देश के सबसे बड़े हिंदी वेबसाइट tv9hindi.com पर पढ़ने को मिल जाएंगे.
  • बजट पेश होने से एक दिन पहले यानी 31 जनवरी के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करती हैं.
  • राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होती है. उस दौरान पीएम सभी के सवालों का जवाब देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: दिल्ली में दिखा ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रक, शॉपिंग छोड़ वीडियो बनाने लगी पब्लिक,…| बस्तर पंडुम में बिखर रही जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बादाम या मूंगफली, सेहत के लिए दोनों में से कौन है ज्यादा फायदेमंद? जानें| दिल्ली में टीम इंडिया का मैच कराने पर अड़ी BCCI, प्रदूषण के सवाल को लेकर दि… – भारत संपर्क| गलत AC बढ़ा देगा बिजली बिल, नया AC खरीदते वक्त न करें ये गलतियां – भारत संपर्क