Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…


कौन सी डिग्री के लिए स्कॉलरशिप Image Credit source: LumiNola/E+/Getty Images
Scholarship: विदेशों से हायर एजुकेशन प्राप्त करने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. अब आप स्कॉलरिशप में थाईलैंड से हायर एजुकेशन प्राप्त कर सकते हैं. स्कॉलरशिप के तौर पर एक तरफ जहां छात्रों की ट्यूशन फीस माफ होगी. वहीं दूसरी तरफ फ्री हवाई जहाज के टिकट समेत हेल्थ इंश्याेरेंस की सुविधा भी भारतीय छात्रों को मिलेगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने थाईलैंड में पढ़ाई के लिए मिल रही स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
आइए जानते हैं कि थाईलैंड के कौन से इंस्टीट्यूट की तरफ से स्कॉलरशिप दी जा रही है. ये स्कॉलरशिप किन छात्रों को दी जाएगी? कैसे इस स्काॅलरशिप के लिए आवेदन किया जा सकता है?
Chulabhorn Graduate Institute दे रहा है स्कॉलरशिप
थाईलैंड के Chulabhorn Graduate Institute ने विदेशी छात्रों को स्कॉलरशिप ऑफर की जा रही है. असल में Chulabhorn Graduate Institute की स्थापना साल 2005 में प्रोफेसर राजकुमारी चुलभोर्न क्रोम फ्रा की पहल पर हुई थी. उसके बाद से इंस्टीट्यूट विदेशी छात्रों को स्कॉलरशिप ऑफर कर रहा है.
15 स्कॉलरशिप मिलेंगी, ये कोर्स कर सकते हैं
थाईलैंड के Chulabhorn Graduate Institute ने 15 विदेशी छात्रों को स्कॉलरशिप ऑफर की है. ये स्कॉलरशिप एप्लाइड बायोलाॅजी साइंस: इनवायरमेंटल हेल्थ, इनवायरमेंटल आक्सीलॉजी, केमिकल साइंस के फील्ड में मास्टर डिग्री करने वाले छात्रों को दी जाएगी.
इस स्कॉलरशिप के लिए 30 साल तक उम्र वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले छात्रों के पास साइंस, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, बायोलॉजी साइंस, मेडिकल सांंइस, फार्मास्यूटिकल साइंस में ग्रेजुएशन डिग्री होने चाहिए. आवेदक का सीजीपीए 6.88 होना चाहिए.
स्काॅलरशिप में क्या-क्या मिलेगा ?
स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने वाले छात्रों की ट्यूशन फीस माफ होगी. इसके साथ ही राउंड ट्रिप का हवाई किराया, वीजा, ट्रांसफर अलाउंस, अकाउंट रजिस्ट्रेशन, मासिक वाजिफा, बुक अलाउंस, हेल्थ पुरस्कार मिलेंगे.
स्काॅलरशिप के लिए 15 सितंबर तक करना होगा आवेदन
थाईलैंड के Chulabhorn Graduate Institute की तरफ से ऑफर की जा रही स्कॉलरशिप के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सर्कुलर जारी किया है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार थाईलैंड के Chulabhorn Graduate Institute की तरफ से दी जा रही स्कॉलरशिप के लिए 20 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन 15 सितंबर तक किए जा सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन कि जा सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी सक्षम पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
स्कॉलरशिप से जुड़ी जानकारी इस लिंक पर क्लिक कर प्राप्त की जा सकती है.
ये भी पढ़ें-CAT 2026: देश में कितने IIM, क्या बिना कैट के भी होता है एडमिशन? जानें आईआईएम से पढ़ाई के बाद कितना मिलता है पैकेज