Scholarship: AI कंपनी के साथ करें इंटर्नशिप, 2 लाख रुपये महीना मिलेगी स्कॉलरशिप,…


एआई स्कॉलरशिप
AI Internship And Scholarship : इंटरनेट की तरह ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) भी जल्द ही आम आदमी की जिदंगी का हिस्सा बनने जा रहा है. इसको लेकर AI कंपनियां भी कवायद कर रही है तो वहीं AI एक बेहतर करियर अवसर भी बन कर उभरा है. इस बीच दुनियाभर के AI टैलेंट को आकर्षित और करने के लिए AI कंपनी के इंडियन CEO ने स्कॉलरशिप ऑफर की है, जिसके तहत कंपनी इंटर्नशिप के लिए दो लाख रुपये महीना स्कॉलरशिप देगी. इस स्कॉलरशिप के लिए 10वीं पास छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.
आइए जानते हैं कि किस AI कंपनी ने इंटर्नशिप के लिए स्कॉरशिप ऑफर की है? इंटर्नशिप के लिए कहां और कैसे आवेदन कर सकते हैं? इंटर्नशिप मिलने के बाद कैसे और क्या काम करना है.
PUCH AI का इंटर्नशिप ऑफर, घर बैठे कर सकते हैं काम
AI टैलेंट को आकर्षित करने के लिए PUCH AI ने इंटर्नशिप ऑफर की है. इस संबंध में कंपनी के सीईओ समीर भाटिया ने साेशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि इंटर्नशिप के लिए जिन छात्रों का चयन होगा, उन्हें घर बैठे इंटर्नशिप में शामिल होना होगा.
असल में PUCH AI एक स्टार्टअप है, जिसे नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से ग्रेजुएट सिद्धार्थ भाटिया और आईआईटी बाॅम्बे से ग्रेजुएट अर्जित जैन ने शुरू किया है. ये स्टार्टअप मुख्य तौर पर भारत को केंद्र में रखकर काम कर रहा है.
डिग्री अनिवार्य नहीं, X पर ही करना है आवेदन
PUCH AI के सीईओ सिद्धार्थ भाटिया ने सोशल साइट एक्स में पोस्ट करते हुए लिखा है कि उन्हें दो इंटर्न की तलाश है, जिसके तहत उनकी कंपनी एक AI इंजीनियर और एक ग्रोथ मैजिशियन की तलाश कर रही है. इन पदों पर काम करने के इच्छुक इंटर्नशिप करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को एक से दो लाख रुपये महीना स्कॉलरशिप के तौर पर दिया जाएगा.
🚨 We’re Hiring! 🚨
Join @puch_ai to build AI for a Billion+ people.
💰 Stipend: ₹1L2L/month
🗓️ Start: Whenever you’re ready
📍 Remote
🚀 PPOs for top performers
🎓 No degree needed. We hired a high schooler last month.Open Roles:
1. AI Engineering Intern (Full-time)
2.— Siddharth Bhatia (@siddharthb_) August 6, 2025
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि इन पदों पर काम करने के लिए किसी भी तरह की डिग्री की जरूरत नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनकी कंपनी ने पिछले महीने ही एक हाई स्कूल यानी 10वीं के छात्र को नियुक्त किया था.
उन्होंने आवेदन के लिए कहा है कि अगर कोई उनसे जुड़ना चाहता है तो वह एक्स पोस्ट पर ही कमेंट करें. जिसमें उम्मीदवारों को स्पष्ट करना चाहिए उनका चयन क्यों इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए किया जाना चाहिए.
हैकाथाॅन आयोजित करा रहे
PUCH AI के सीईओ ने अपनी एक्स पोस्ट के अंत में लिखा है कि वह जल्द ही एक हैकाथॉन भी आयोजित करने जा रहे हैं. इस जीतने पर इंटर्नशिप का प्रस्ताव मिलेगा. उन्होंने लिखा है कि हैकाथॉन में टॉप 10 में जगह बनाने वालों को फाउंडर से मिलने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें-CBSE 12th History Sample Paper 2026: CBSEहिस्ट्री का पेपर कैसा आ सकता है, अच्छे मार्क्स के लिए कैसे करें तैयारी? जानें हर डिटेल