बच्चों की चहक और मुस्कान से गुलजार हुआ विद्यालय परिसर,…- भारत संपर्क

0



बच्चों की चहक और मुस्कान से गुलजार हुआ विद्यालय परिसर, केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी में कक्षा 1 के नन्हें मुन्नों का हुआ स्वागत

कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी में कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों का हर्षोल्लास के साथ प्रवेशोत्सव कार्यक्रम किया गया। विद्यालय परिसर बच्चों की चहक और मुस्कान से गुलजार हो गया।
विद्यालय प्राचार्य एस के साहू ने कहा कि यह दिन विद्यालय के लिए अत्यंत खास होता है, क्योंकि इन छोटे बच्चों के रूप में विद्यालय को नये सपने और ऊर्जा मिलती है। बच्चों का बैंड बजाकर , तिलक लगाकर, और चॉकलेट से स्वागत किया गया। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय द्वारा विशेष सजावट की गई थी जिससे वातावरण पूरी तरह से उत्सवमय हो गया। अभिभावकों के लिए एक परिचय सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय की कार्यप्रणाली, नियम और बच्चों की देखभाल से जुड़ी जानकारी साझा की गई। कक्षा 1 के बच्चों को उपहार भेंट किए गए। शिक्षकों ने बच्चों को प्यार और दुलार के साथ कक्षा में प्रवेश कराया, जिससे उनका मनोबल बढ़े और विद्यालय का पहला दिन हमेशा यादगार बने। आयोजन बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी एक सुखद और भावनात्मक अनुभव रहा।

Loading






Previous articleगर्मी बढ़ते ही शुरू हुई बिजली की आंख मिचौली, दिन में कई बार हो रही बिजली की आवाजाही
Next articleकुदमुरा व बालको रेंज में हाथियों की मौजूदगी, वन अमला अलर्ट, कदमझरिया में ग्रामीण के मकान को किया ध्वस्त

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया था, हार्दिक पंड्या ने दुनिया को ब… – भारत संपर्क| पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क