जांजी में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव- भारत संपर्क

0
जांजी में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव- भारत संपर्क

जांजी। शासकीय उच्च माध्यमिक शाला जांजी में सोमवार को शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं पूजा-अर्चना के साथ की गई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सूर्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा है कि राज्य का प्रत्येक बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि शासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक प्रशिक्षित होते हैं, जो तय मानकों पर चयनित होकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हैं। उन्होंने छात्रों से ईमानदारी से पढ़ाई करने की अपील करते हुए कहा कि यदि प्रतिदिन 3-4 घंटे लगन से अध्ययन किया जाए, तो सफलता निश्चित है। साथ ही घोषणा की कि कक्षा 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि उनकी ओर से दी जाएगी। जनपद पंचायत अध्यक्ष सरस्वती सोनवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षकों को नवीन तकनीकों का प्रयोग करते हुए पढ़ाना चाहिए। उन्होंने बच्चों से घर जाकर नियमित रूप से पाठ का पुनरावलोकन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने जनपद निधि से शाला विकास के लिए 1.50 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष सीपत राज्यवर्धन कौशिक, भाजपा नेता बलराम पाटनवार, शाला विकास समिति अध्यक्ष शिव यादव, सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र पाटले, उपसरपंच प्रदीप यादव, रामकुमार भोई व प्रांशु क्षत्रिय भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम के दौरान नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और पुस्तकें वितरित कर स्वागत किया गया। अंत में शाला के प्रभारी प्राचार्य चन्द्रशेखर राजपूत ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

The post जांजी में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव appeared first on .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 9 मैचों में रोहित को पछाड़ा, एजबेस्टन में खेली रिकॉ… – भारत संपर्क| छाल पुलिस ने लाखों का अवैध कबाड़ पकड़ा, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| 18% वृद्धि दर के साथ देश में अव्वल — भारत संपर्क| तीन युवकों ने बाइक सवार से की मारपीट और मांगे शराब के लिए…- भारत संपर्क| *श्री जगन्नाथ मंदिर दोकड़ा में पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ निभाई गई…- भारत संपर्क