7 साल तक लड़की से रेप…वीडियो वायरल करने की धमकी, स्कूल टीचर की हैवानियत |… – भारत संपर्क

7 साल तक रेप करता रहा आरोपी टीचर
मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां स्कूल टीचर ने अपनी मर्यादा को ताक पर रखते हुए मासूम बच्ची का 7 सालों तकरेप करता रहा. यह मामला हटा थाना का है जहां एक व्यक्ति एमएलबी स्कूल में क्लास टीचर था. इसके अलावा वो ट्यूशन भी लिया करता था. टीचर पर आरोप है कि उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकत सबसे पहले ट्यूशन पढ़ाने के दौरान 2017 में किया था.
उसके बाद बच्ची को डरा- धमकाकर अपनी घिनौनी हरकत जारी रखी. आरोपी योगेश आचार्य बच्ची के साथ सालों-साल मानसिक और शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा. उसकी हैवानियत इतने पर भी नहीं रुकी. वो यह काम तब बच्ची के बालिग होने के बाद में भी करता रहा. आरोपी के इस दुष्कर्म की जानकारी घर के लोगों को पता चली लेकिन, उन्होंने आरोपी से डर के कारण पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी. जिसका फायदा अरोपी टीचर ने बखूबी उठाया.
वीडियो वायरल करने की धमकी
परिवार वालों ने बताया कि सात सालों तक रेप करने के बाद इस व्यक्ति की इतनी हिम्मत बढ़ गई कि वो पीड़िता के वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा. डरे-सहमे परिवार को जब इस बात का पता चला तो वो इतने परेशान और दहशत में थे कि उन्होंने उस समय पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की. लेकिन, अब जब पानी सर से ऊपर निकल गया तो सात सालों के लंबे समय के बाद पीड़िता ने पुलिस स्टेशन जाने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें
पीड़िता शुक्रवार को हटा पुलिस थाने पहुंची, जहां से उसे दमोह जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना भेजा गया. जांच पड़ताल के बाद महिला पुलिस थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, आरोपी शिक्षक को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अभी आरोपी मौके से फरार है.
रिपोर्ट- रवि अग्रवाल(दमोह)