साडा कन्या स्कूल में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी- भारत संपर्क

0

साडा कन्या स्कूल में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी

कोरबा। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय साडा में विज्ञान दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने विज्ञान के चलित मॉडल की प्रदर्शनी लगाई। छात्राओं द्वारा विद्युत घंटी, वर्षा अलर्ट यंत्र, सूर्य ग्रहण ,चंद्र ग्रहण ,विद्युत के सुचालक- कुचालक ,रेत घड़ी, पारंपरिक वाटर फिल्टर, सौरमंडल का चलित मॉडल आदि विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रयोगों को यंत्रों के माध्यम से दर्शाया गया।प्रदर्शनी में विद्यालय के प्राचार्य रणधीर सिंह,व्याख्याता गण, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक बी एल देवांगन एवं मिडिल स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। छात्राओं द्वारा किए गए इस प्रयास की सभी ने सराहना की। विद्यालय में ऐसे आयोजनों का उद्देश्य छात्राओं को तर्कशील बनाना, विज्ञान के लाभों से अवगत कराना, यांत्रिकी के प्रयोग से दैनिक कार्यो को आसान बनाना एवं छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

53 हजार से लेकर 2 लाख तक… जानें केंद्रीय विद्यालय में कितनी होती है टीचर्स की…| Metro In Dino: आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फिर… – भारत संपर्क| कोटा पुलिस का अवैध शराब पर बड़ा प्रहार, 510 लीटर कच्ची महुआ…- भारत संपर्क| वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर ठोका दावा, मगर सेमीफाइनल में फिर भी कटेगा टी… – भारत संपर्क| स्टंट के नाम पर हेलीकॉप्टर बना लड़का, दिल थामकर बैठिए और देखिए ये खतरनाक कलाबाजी