दो सांडों की लड़ाई में फंस गई स्कूटी गर्ल, हादसे का Video हुआ वायरल


दो सांडों की लड़ाई में फंसी लड़कीImage Credit source: Instagram/@iamankit.____
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो सांडों की लड़ाई (Bull Fight Video) में एक स्कूटी गर्ल बुरी तरह से फंस जाती है. यह घटना छत्तीसगढ़ के रायपुर की समता कॉलोनी की बताई जा रही है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में दो सांड एक-दूसरे से लड़ते हुए दिख रहे हैं, जिससे आसपास का माहौल तनावपूर्ण हो जाता है. इसी बीच एक लड़की अपनी स्कूटी पर वहां से गुजरती है और सांडों को लड़ते देखकर स्कूटी मोड़ने की कोशिश करती है. लेकिन शायद टाइमिंग थोड़ी गलत थी.
वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की जैसे ही अपनी स्कूटी घुमाती है, एक सांड दूसरे को जोरदार टक्कर मारता है, जिससे वह सीधे लड़की की तरफ गिर पड़ता है. सांड की टक्कर से लड़की स्कूटी सहित सड़क पर गिर जाती है.
लेकिन गिरने के बाद भी लड़की ने हार नहीं मानी और फौरन उठ खड़ी हुई. इसके बाद अपनी चोटें जांचने के बाद स्कूटी उठाकर वहां से निकल गई. अब इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स उसकी हिम्मत और जज्बे की तारीफ कर रहे हैं. ये भी देखें: Viral: ‘हे गंगा मैया दया करो!’ बाढ़ के पानी में ‘बाहुबली’ की तरह नवजात को बचाते दिखे माता-पिता
यहां देखिए वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @iamankit.____ नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 74 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. नेटिजन्स इस वीडियो को देखकर हैरान और चिंतित दोनों हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ये किसी एंगल से फनी नहीं है. अगर लड़की का सिर जमीन पर लग जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. दूसरे ने कहा, गिरने के बाद लड़ाई बंद. एक अन्य यूजर ने लिखा, हमला अचानक से हुआ. ये भी देखें:Viral: बुर्के वाली ने बल्ले से जड़ा ऐसा तूफानी छक्का, लोग बोले- Virat Kohli से भी खतरनाक!