स्कूटी चोर मां बेटा गिरफ्तार , उनके कब्जे से दो स्कूटी और…- भारत संपर्क

0
स्कूटी चोर मां बेटा गिरफ्तार , उनके कब्जे से दो स्कूटी और…- भारत संपर्क

दुर्गा पुलिस ने स्कूटी चोरी करने के आरोप में मां बेटे को पकड़ा है। देवरी खुर्द , विजयनगर में रहने वाले रविकांत साहू की स्कूटी 2 फरवरी को किसी ने चोरी कर ली थी। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक युवक और एक महिला घटनास्थल के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूमते और स्कूटी चोरी करते नजर आए, जिनकी पहचान निखिल दुबे और कुमुदिनी दुबे के रूप में हुई। दोनों ही रिश्ते में मां और बेटे हैं ।पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने स्कूटी चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 bu 3152, यामाहा फेसिनो स्कूटी क्रमांक सीजी 10 af 4583 तथा तीन चोरी की साइकिल भी बरामद की है। चोर मां- बेटे विजयनगर देवरी खुर्द में रहते हैं।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इनके शरीर पर मत जाना, ये 4 बल्लेबाज जानते हैं बड़े-बड़े छक्के लगाना – भारत संपर्क| राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेस (एआई) पर एक दिवसीय कार्यशाला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ ने लोक संस्कृति की छाप छोड़ी — भारत संपर्क| बिलासपुर जिले के कराटे खिलाड़ियों ने जीते 7 गोल्ड, 7 सिल्वर…- भारत संपर्क| ग्रीन टी, हनी वॉटर या हल्दी का पानी… ग्लोइंग स्किन के लिए सुबह क्या पिएं?