9 छक्के, 10 चौकों के दम पर ठोके 110 रन, फिर भी धोनी को बताया जा रहा है मतलब… – भारत संपर्क

0
9 छक्के, 10 चौकों के दम पर ठोके 110 रन, फिर भी धोनी को बताया जा रहा है मतलब… – भारत संपर्क

पंजाब के खिलाफ धोनी अपने अंदाज में फिनिशिंग टच नहीं लगा पाए.Image Credit source: PTI
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 सीजन में अपने घर में एक और हार का सामना करना पड़ा. पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने उसे हराया और इस बार पंजाब किंग्स ने उसे चेपॉक स्टेडियम में धूल चटा दी. इस बार तो टीम के पूर्व कप्तान और सबसे बड़े स्टार एमएस धोनी भी आखिर में विस्फोटक पारी खेलने में नाकाम रहे और टीम को जीत नहीं दिला सके. हैरानी की बात तो ये है कि इस मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते सोशल मीडिया में धोनी पर सवाल उठने लगे और उन्हें ‘मतलबी’ कहा जाने लगा. लेकिन आखिर ऐसा हुआ क्या?
इसके लिए मैच की पहली पारी के बारे में आपको समझना होगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की लेकिन अजिंक्य रहाणे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की तेज शुरुआत के बाद टीम लड़खड़ा गई. गायकवाड़ ने किसी तरह टीम को 150 रनों के करीब पहुंचाया, जब 18वें ओवर में वो आउट हुए. यहां पर एंट्री हुई एमएस धोनी की. ऐसे में चेन्नई फैंस को आखिरी 2 ओवरों में धमाकेदार फिनिश की उम्मीद थी.
आखिरी ओवर में हुआ ड्रामा
अब इस सीजन में शुरुआत से ही जब-जब आखिरी ओवरों में धोनी बैटिंग के लिए उतरे, उन्होंने चौके-छक्के बरसाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. इस सीजन में धोनी अभी तक सिर्फ 48 गेंदों में 9 छक्के, 10 चौकों की मदद से 110 रन जड़ चुके हैं. इस बार हालांकि ऐसा नहीं हो सका और वो 11 गेंदों में सिर्फ 14 रन बना सके. लेकिन आखिरी ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
20वें ओवर की तीसरी गेंद को धोनी ने 6 रन के लिए पहुंचाना चाहा लेकिन सफल नहीं हुए. गेंद लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर गई, जहां फील्डर ने इसे पकड़ा. तभी धोनी के साथ बैटिंग कर रहे डेरिल मिचेल रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन जैसे ही वो दूसरी ओर पहुंचे, उन्होंने देखा कि धोनी तो अपनी क्रीज से हिले ही नहीं. ऐसे में मिचेल को दौड़कर वापस अपनी क्रीज पर लौटना पड़ा. यानी जहां मिचेल ने दौड़कर 2 रन पूरे किए, वहां धोनी अपनी क्रीज पर ही रहे और चेन्नई को 2 रन नहीं मिल पाए.
धोनी पर उठे सवाल
इस मैच से पहले सीजन में 8 छक्के जड़ चुके धोनी जाहिर तौर पर मिचेल से बेहतर फिनिशर हैं और अच्छी लय में भी हैं लेकिन मिचेल भी एक दमदार बल्लेबाज हैं और पिछले मैच में ही उन्होंने एक कमाल का अर्धशतक जमाया था. ऐसे में मिचेल को इस तरह मना करना कई फैंस को सही नहीं लगा और धोनी को मतलबी बताने लगे.

Dhoni declining single: pic.twitter.com/qKvxWzDEzQ
— Silly Point (@FarziCricketer) May 1, 2024

never seen more selfish batsman than dhoni.
— Robert (@B3tt3rCallSa7L) May 1, 2024

अब सवाल ये है कि धोनी ने इसके बाद क्या किया? चौथी गेंद पर धोनी कुछ नहीं कर सके, लेकिन पांचवीं गेंद को 6 रनों के लिए भेज दिया. आखिरी गेंद पर धोनी 2 रन के लिए दौड़े लेकिन रन आउट हो गए और 1 रन ही चेन्नई को मिला. कुल मिलाकर धोनी ने 11 गेंदों में 14 रन बनाए और CSK 162 रन तक पहुंच पाई, जो कि जीत के लिए काफी नहीं थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरकार कांग्रेस की मुहिम ने लाया रंग , फर्जी…- भारत संपर्क| फोन में तुरंत बंद करें ये सेटिंग, वरना पर्सनल बातें भी सुन लेगा फोन – भारत संपर्क| *breaking news:- धोखाधड़ी के आठ साल से फ़रार आरोपी बैंक मैनेजर को ढूंढ लाई…- भारत संपर्क| TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क