विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर स्काउट्स गाइड्स ने किया…- भारत संपर्क

0

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर स्काउट्स गाइड्स ने किया जागरूकता कार्यक्रम

कोरबा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया। इसके तहत जागरूकता लाने के लिए विभिन्न आयोजन किए गए,28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस यानी वर्ल्ड मेन्सटुअल हाइजीन डे मनाया जाता है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा वर्ल्ड मेन्सटुअल हाइजीन डे को लेकर सोशल प्लेटाफार्म पर सप्ताहभर से कैंपेन चलाया गया। इसमें जिले स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, लीडर्स ने भागीदारी की। मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि वर्ल्ड मेन्सटुअल हाइजीन डे को मनाने की शुरुआत साल 2013 में जर्मन एनजीओ वाश यूनाइटेड ने की थी, जिसके बाद साल 2014 से इसे पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा। यह खास दिन मासिक धर्म या माहवारी के दौरान स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य महिलाओं को माहवारी के दौरान साफ-सफाई से जुड़ी किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इससे स्वास्थ्य पर कैसे असर पड़ता है, यह बताना है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क| बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस की मौसी की खूबसूरती के आगे हिरोइने भी फीकी, एक झलक बना… – भारत संपर्क| लूट और वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपियों को…- भारत संपर्क| Viral: तमिलनाडु के स्कूली बच्चों ने डांस से मचाया तूफान, वीडियो पर 10 करोड़ से अधिक…| Virat Kohli vs MI: विराट कोहली ने बुमराह को मारा धक्का, पवेलियन में पटका बै… – भारत संपर्क