चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क

0
चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क

इन दिनों विमानों में हादसे काफी ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच एक हादसा अमेरिका में भी सामने आया. जहां विमान के इंजन में लग गई. इसी के बाद चीख-पुकार मच गई. आग की लपटें देखते ही तुरंत एक्शन लिया गया और सभी 179 विमान में सवार लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया.

अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान में शनिवार को हादसा सामने आया. डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DEN) पर विमान रनवे पर था. विमान के बाएं मुख्य लैंडिंग गियर में आग लग गई, जिसके बाद आपातकालीन एग्जिट कराई गई. इसकी एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें लोग दहशत में हैं और तेजी से विमान से बाहर निकल रहे हैं. धुएं के बीच लोग विमान से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विमान के पहियों में लगी आग

मियामी जाने वाली फ्लाइट AA3023, रनवे पर ही थी, जब देखा गया कि पहियों में आग लग गई है. विमान के नीचे धुआं उठते देख यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

सभी 173 यात्री सुरक्षित

अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है. बाकी सभी 173 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सुरक्षित हैं. हालांकि, विमान के पहियों में आग लगने के सटीक कारण की जांच अभी जारी है. यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2:45 बजे हुई जब DEN के दल और डेनवर अग्निशमन विभाग को अमेरिकन एयरलाइंस के विमान के पहियों से निकलती आग की लपटों की सूचना मिली. आग की वजह से एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए विमान को रोकना पड़ा.

अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि उड़ान भरने से ठीक पहले विमान के लैंडिंग गियर के एक टायर में ‘रखरखाव संबंधी समस्या’ आ गई थी. बयान में आगे कहा गया, सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित रूप से विमान से उतर गए और विमान को हमारी रखरखाव टीम ने निरीक्षण के लिए सेवा से हटा दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“सुरक्षित सुबह” अभियान को मिला रहा व्यापारियों का समर्थन, मरिन ड्राइव रोड पर CS… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हेड ऑफ स्टेट्स: हॉलीवुड के पर्दे से निकलती अमेरिकी कूटनीति की नई पटकथा – भारत संपर्क| AI, ऐप्स और बदलावों की भरमार! जानें इस हफ्ते की 5 धमाकेदार टेक अपडेट्स – भारत संपर्क| मनसा देवी मंदिर से 50 किमी की दूरी पर हैं ये सुंदर जगहें, बहुत कम लोग हैं जानते| चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क