पाकिस्तान में लिखी जा रही 2018 की स्क्रिप्ट, जानें क्यों नवाज से हो रही इमरान की… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान में लिखी जा रही 2018 की स्क्रिप्ट, जानें क्यों नवाज से हो रही इमरान की… – भारत संपर्क
पाकिस्तान में लिखी जा रही 2018 की स्क्रिप्ट, जानें क्यों नवाज से हो रही इमरान की तुलना?

इमरान खान और नवाज शरीफ

पाकिस्तान की राजनीति एक बार फिर से करवट लेती हुई नजर आ रही है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का वही हाल होता नजर आ रहा है जो 2018 के आम चुनाव से पहले नवाज शरीफ का हुआ था. चुनाव में नवाज शरीफ का पलड़ा भारी माना जा रहा है, जबकि इमरान खान मुकदमों और सजा में ही फंसते चले जा रहे हैं. 8 फरवरी को आम चुनाव से ठीक पहले बुशरा बीबी इद्दत मामले में अदालत ने इमरान खान और पत्नी दोनों को 7-7 की सजा सुनाई है.

साल 2022 के बाद से अगर देखें तो इमरान खान को लगातार सजा सुनाई जा रही है. इद्दत मामले को मिलाकर इमरान खान को अब तक चार मामले में सजा सुनाई जा चुकी है. पिछले हफ्ते सिफर मामले में कोर्ट ने इमरान खान को 10 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद तोशाखाना मामले में अदालत ने 14 साल की सजा सुना दी. हाल फिलहाल में इद्दत मामले में कोर्ट ने 7 साल जेल की सजा सुना दी. इन चारों मामलों को मिला दें तो सजा की अवधि 31 साल हो चुकी है.

2018 में नवाज शरीफ को हुई थी जेल

ये भी पढ़ें

अब 2018 की राजनीति पर नजर दौड़ाएं तो आम चुनाव से ठीक पहले अदालत ने पनामा पेपर्स मामले में नवाज शरीफ को 10 साल की सजा सुना दी. सजा के बाद नवाज शरीफ चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो गए. नवाज के अयोग्य घोषित होते ही इमरान खान को मौका मिल और चुनाव जीतकर पीएम बन गए. हालांकि, कहा यह भी जाता है कि इमारन खान को पीएम बनाने में पाकिस्तानी सेना ने भी बड़ी भूमिका निभाई थी. इस दावे को खारिज भी नहीं किया जा सकता है क्योंकि पाकिस्तान की राजनीति में सेना की दखलंदाजी किसी से छिपी नहीं है.

इलाज के बहाने चार साल विदेश में रहे

10 साल की सजा मिलने के बाद नवाज शरीफ जेल चले गए. जेल में नवाज शरीफ की बीमार पड़ गए. इसके बाद इलाज के बहाने विदेश भाग गए. करीब चार साल तक विदेश में रहने के बाद नवाज शरीफ पिछले साल पाकिस्तान लौटे. नवाज वापसी ऐसे समय में हुई जब पाकिस्तान आम चुनाव में जाने की तैयारी कर रहा था. पाकिस्तान में लैंड करते ही नवाज शरीफ ने इमरान खान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पाकिस्तान की मौजूदा हालत के लिए इमरान सरकार को जिम्मेदार बताया.

चुनाव में नवाज शरीफ का पलड़ा भारी

अब पाकिस्तान की मौजूदा हालत ऐसी हो गई है कि चुनाव में नवाज शरीफ का पलड़ा भारी माना जा रहा है और इमरान खान घिरते चले जा रहे हैं. उनकी पार्टी के 100 से अधिक नेता उनका साथ छोड़ चुके हैं. कुछ मुकदमे का सामना कर रहे हैं. ऐसे में अब उनके अपने ही उनसे दूर हो रहे हैं. जिसकी वजह से जमीन पर पार्टी की पकड़ कमजोर होती जा रही है. इसमें एक बात यह भी है कि जिस सेना ने इमरान पर भरोसा जताया था अब वही उनके पीछे पड़ी हुई है. मतलब इमरान खान पाकिस्तान में चौतरफा घिर गए हैं.

यहां तक अब इमरान के सियासी करियर को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. पाकिस्तान की सियासत में चर्चा है कि इमरान खान का अब वही हाल होने वाला है जो 2018 में नवाज शरीफ का हुआ था. अब देखना है क्रिकेट के मैदान में बड़ी से बड़ी टीमों का मात देने वाले इमरान खान सियासत की पिच से खुद को कैसे बाहर निकालते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क