बिहार में आरजेडी से सीट शेयरिंग तय, इन 9 सीटों पर कांग्रेस उतारेगी…

0
बिहार में आरजेडी से सीट शेयरिंग तय, इन 9 सीटों पर कांग्रेस उतारेगी…
बिहार में आरजेडी से सीट शेयरिंग तय, इन 9 सीटों पर कांग्रेस उतारेगी उम्मीदवार

कांग्रेस-आरजेडी में समझौता

बिहार में आखिरकार कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीट बंटवारे पर फंसा हुआ पेच सुलझ गया. पिछले कई दिनों से दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. लेकिन बुधवार को दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग फाइनल हो गई. बिहार में कांग्रेस को मिलने वाली 8 सीटों पर सहमति बन गई. हालांकि जानकारी के मुताबिक एक और सीट पर चर्चा जारी है. यानी पार्टी को कुल 9 सीटें देने पर समझौता हुआ है.

कांग्रेस के कोटे में बिहार की जो 8 सीटें दी गई हैं, वे इस प्रकार हैं- कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, समस्तीपुर, मुज्जफरपुर, बेतिया, पटना साहिब और सासाराम. इन सीटों के अलावा शिवहर या महराजगंज में से कोई एक और सीट मिल सकती है. इसी के साथ इंडिया गठबंधन के दलों के बीच सीटें तय हो गई हैं.

पूर्णिया लोकसभा सीट नहीं मिली का्ंग्रेस को

उधर कांग्रेस में पप्पू यादव की पार्टी जनअधिकार पार्टी का विलय होने के बाद कांग्रेस और आरजेडी के बीच पूर्णिया को लेकर पेच फंसा हुआ था.आरजेडी यह सीट कांग्रेस को नहीं देना चाहती थी.जबकि पप्पू यादव इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए आमादा थे.हालांकि बुधवार को हुई बैठक के बाद पूर्णिया की सीट पर जेडीयू छोड़कर आई बीमा भारती को लड़ाने का फैसला किया गया. बीमा भारती को आरजेडी का सिंबल देने पर सहमति बनी.

बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच सीटें फाइनल

बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के बीच अब सीट शेयरिंग का फॉर्मूला पूरी तरह से फाइनल हो चुका है. ये फॉर्मूला कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट से बीच तय हुआ है. इनमें कांग्रेस को कुल 9 सीटें देने पर सहमति बनी है. एक दिन पहले ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि जल्द ही इंडिया गठबंधन के बीच सीटों को फाइनल कर लिया जाएगा. उन्होंने किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क| क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क