SEBI चीफ माधबी पुरी या उनके पति धवल बुच, दोनों में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा? | SEBI…

0
SEBI चीफ माधबी पुरी या उनके पति धवल बुच, दोनों में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा? | SEBI…
SEBI चीफ माधबी पुरी या उनके पति धवल बुच, दोनों में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा?

सेबी चीफ माधबी पुरी और उनके पति धवल बुचImage Credit source: (Getty Images/Instagram/dhaval.buch)

इस समय माधबी पुरी बुच काफी चर्चा में हैं. वह प्रतिभूति विनियामक निकाय भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी सेबी (SEBI) की अध्यक्ष हैं. वह देश की पहली ऐसी महिला भी हैं, जो सेबी का नेतृत्व कर रही हैं. उनसे पहले कोई भी महिला इस पद पर नहीं पहुंच पाई थी. 1 मार्च 2022 को उन्होंने सेबी चीफ का पदभार ग्रहण किया था, जबकि उससे पहले वह अप्रैल 2017 से पूर्णकालिक सदस्य के रूप में सेबी में काम कर रही थीं. उनके पति धवल बुच भी एक बड़े पद पर हैं. आइए जानते हैं कि सेबी चीफ माधबी पुरी और उनके पति धवल बुच में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा कौन है?

कितनी पढ़ी लिखी हैं माधबी पुरी?

सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच मुंबई से लेकर दिल्ली और अहमदाबाद तक पढ़ी हैं. 58 वर्षीय माधबी की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के फोर्ट कॉन्वेंट स्कूल (1971 से 1976 तक) और उसके बाद दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल (1976 से 1983 तक) से हुई है, जबकि आगे की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है. उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज (1983 से 1986 तक) से गणित यानी मैथ्स में ग्रेजुएशन किया है और उसके बाद वह एमबीए करने के लिए गुजरात चली गईं. वहां आईआईएम अहमदाबाद (1986 से 1988 तक) से उन्होंने एमबीए की डिग्री ली थी.

कितने पढ़े लिखे हैं सेबी चीफ के पति?

सेबी चीफ के पति धवल बुच की शुरुआती पढ़ाई के बारे में तो कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इतना जरूर पता है कि एक आईआईटीयन हैं. धवल ने साल 1984 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. फिलहाल वह ब्लैकस्टोन और अल्वारेज़ एंड मार्सल में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वह गिल्डन बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम करते हैं, जो कि एक परिधान खुदरा विक्रेता है.

ये भी पढ़ें

धवल बुच पहले ब्रिस्टलकोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा वह महिंद्रा ग्रुप में ग्रुप टेक्नोलॉजी के अंतरिम अध्यक्ष भी थे. वहीं, उन्होंने यूनिलीवर कंपनी में भी काफी सालों तक काम किया है. धवल बुच के सोशल मीडिया बायो के मुताबिक, वह प्रोक्योरमेंट और सप्लाई चेन से जुड़ी चीजों के एक्सपर्ट हैं.

सेबी चीफ की पर्सनल लाइफ

माधबी पुरी बुच का जन्म 1966 में हुआ था. उनके पिता का नाम कमल पुरी था, जो कि कॉर्पोरेट क्षेत्र में नौकरी करते थे. वहीं, उनकी मां भी काफी पढ़ी लिखी थीं. वह राजनीति विज्ञान में डॉक्टरेट थीं. महज 18 साल की उम्र में माधबी की सगाई धवल बुच से हुई थी और जब वह 21 साल की हुईं तो उनकी शादी हो गई. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अभय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand TET Exam 2024 Admit Card जारी, 24 अक्टूबर को होगी परीक्षा, इसे किया…| MP: सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश… मंदिर के आगे पेशाब करता दिखा युवक, हिंदू स… – भारत संपर्क| पावर प्लांट में सप्लाई क्वालिटी कोयले की बिक्री कर डस्ट कोयला प्लांट में पहुंचाने का… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तानी गेंदबाज की किस्मत ने दिया धोखा, कुछ ही समय में छिन गया नंबर-1 का… – भारत संपर्क| पति ने चरित्र संदेह में पत्नी पर टंगिया से हमला, आरोपी पति गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …