एसईसीएल ने पिछले साल के कोयला उत्पादन का रिकार्ड तोड़ा- भारत संपर्क

0

एसईसीएल ने पिछले साल के कोयला उत्पादन का रिकार्ड तोड़ा

कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने अपने सालाना उत्पादन का रिकार्ड ब्रेक किया है। एसईसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष (7 मार्च की स्थिति) में 167.46 मिलियन टन उत्पादन का आंकड़ा दर्ज किया है। वित्तीय वर्ष 2022- 23 में एसईसीएल ने 167.01 मिलियन टन उत्पादन दर्ज कर एक रिकार्ड कायम किया था। चालू वित्तीय वर्ष (7 मार्च की स्थिति) में कंपनी इस आंकड़े से आगे निकल गई है। कंपनी के समक्ष 197 मिलियन टन का टारगेट है। इस रिकार्ड प्रदर्शन में एसईसीएल की सभी एरिया ने बेहतर कोयला उत्पादन दर्ज किया है। जिसमें कोरबा के खदानों की बड़ी भूमिका रही है। बैकुंठपुर ने 1.93, भटगांव ने 2.95, बिश्रामपुर ने 1.8 चिरमिरी ने 2.39, दीपका ने 29.61, गेवरा ने 52.24, हसदेव ने 2.84, जमुना कोतमा ने 1.67, जोहिला ने 1.61, कोरबा ने 7.37, कुसमुंडा ने 43.73, रायगढ़ ने 13.64 और सोहागपुर एरिया ने 5.69 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…| 43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क