मेगा परियोजना गेवरा का एसईसीएल सीएमडी ने किया निरीक्षण- भारत संपर्क

0

मेगा परियोजना गेवरा का एसईसीएल सीएमडी ने किया निरीक्षण

कोरबा। रविवार की सुबह एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा गेवरा खदान पहुंचे। उन्होंने उत्पादन, डिस्पैच एवं ओबीआर गतिविधियों का निरीक्षण किया। सीएमडी ने खदान में ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर ओबीआर सहित खनन गतिविधियों का नज़दीकी से जायज़ा लिया एवं इसमें अभिवृद्धि लाने के लिए टीम को प्रोत्साहित किया। खदान की डिस्पैच व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया एवं इसे बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक एस के मोहंती साथ रहे। सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने शनिवार को कुसमुंडा मेगा परियोजना पहुंचे। रात में ही उन्होंने माइन व्यू प्वाइंट पर दस्तक दी। उन्होंने जीएम कुसमुंडा संजय मिश्रा व एरिया कोर टीम के साथ उत्पादन, उत्पादकता और कार्यसंचालन के विविध पहलुओं पर चर्चा की तथा रात्रि पाली में कामकाज के जुड़े पहलुओं व कामगारों की सुविधा पर भी जानकारी ली।
बॉक्स
एसईसीएल ने सबसे तेज 150 एमटी उत्पादन का बनाया रिकार्ड
कोल इंडिया की दूसरी बड़ी अनुषांगिक कंपनी एसईसीएल ने 11 फरवरी को वार्षिक उत्पादन का 150 मिलियन टन का आंकड़ा पार कर लिया। इसके साथ ही कंपनी ने स्थापना के बाद से सबसे तेज़ 150 मिलियन टन कोयला उत्पादन का नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है। 2022- 23 में कंपनी 150 मिलियन टन के आंकड़े पर 9 मार्च 2023 को पहुंची थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

युवराज सिंह को भुवनेश्वर कुमार ने किया बोल्ड, शर्मा जी के बेटे ने 165 के स्… – भारत संपर्क| Viral Video: ‘मुझसे शादी क्यों की?’ अमेरिकी महिला ने भारतीय पति से पूछा, जवाब ने जीता…| यूक्रेन ₹8 लाख करोड़ के अमेरिकी हथियार क्यों खरीदना चाहता है…ये पैसा यूरोपीय देश… – भारत संपर्क| Raigarh: चक्रधर समारोह-2025; 40 वें चक्रधर समारोह का 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक रामलीला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जब तक खुदकुशी न करो… इंस्टाग्राम पर डाला अपडेट, फिर फंदे से झूल गई महिला – भारत संपर्क