एसईसीएल कर्मी ने फांसी लगाकर दी जान- भारत संपर्क
एसईसीएल कर्मी ने फांसी लगाकर दी जान
कोरबा। बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरी पारा में निवास करने वाले नागराज पिता बुधवार सिंह 30 वर्ष ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक रात में वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया हुआ था। सोमवार की सुबह कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक नागराज एसईसीएल रजगामार में कार्यरत था, पिता के गुजर जाने पर उनके स्थान पर नागराज की ज्वाइनिंग हुई थी। मृतक अविवाहित था। जिस पर बूढ़ी मां और एक बहन की जिम्मेदारी थी। घटना की सूचना बांकी मोंगरा पुलिस को दी गई है। मृतक ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है यह जांच का विषय है।