दो बाइक में भिड़ंत, एसईसीएल कर्मियों ने पहुंचाया अस्पताल- भारत संपर्क

0

दो बाइक में भिड़ंत, एसईसीएल कर्मियों ने पहुंचाया अस्पताल

कोरबा। कोरबा कुसमुंडा मार्ग अंतर्गत 6 नंबर बैरियर के पास रविवार की दोपहर दो बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई। जिसके बाद बाइक चालक सडक़ पर ही लहुलुहान अचेत पड़े रहें। रास्ते से गुजर रहे एसईसीएल कुसमुंडा कर्मियों ने घायलों को अपने पिकअप वाहन से विकास नगर अस्पताल पहुंचाया। दोनों बाइक चालकों गंभीर चोट लगी है। प्राथमिक इलाज उपरांत घायलों को कोरबा अस्पताल ले जाया गया है। हेलमेट नहीं पहनने की वजह से घायलों को सिर पर चोट लगी है। घायलों में से एक की पहचान वकील खान के रूप में हुई है। कोरबा कुसमुंडा मार्ग की स्थिति सुधरने के बाद बाइक रेसिंग करने वालों की संख्या बढ़ गई है। उनकी बेलगाम रफ्तार स्वयं के साथ साथ लोगों के जान पर बन आ रही है। वहीं बाइक में चलने वाले लोग हेलमेट लगाना भी जरूरी नहीं समझते। जिस वजह से लोगों के सिर में चोट लग रही है और वे जान भी गंवा रहें हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क