एसईसीएल गेवरा के कामगारों को नहीं मिल रहा आवास,बीएमएस ने…- भारत संपर्क
एसईसीएल गेवरा के कामगारों को नहीं मिल रहा आवास,बीएमएस ने आवास आवंटन मीटिंग ना होने का उठाया मुद्दा
कोरबा। एसईसीएल गेवरा में विभागीय कामगारों के लिए आवास का मुद्दा बना हुआ है। इस संबंध में प्रबंधन ने विगत 04 माह से मीटिंग नहीं बुलाई है। बीएमएस ने मीटिंग ना होने के कारणों और सुचारू रूप से आवास आबंटन की बैठक के संबंध में जानकारी प्रबंधन से मांगते हुए पत्राचार किया है। विदित हो कि गेवरा में लगभग 3200 आवास है, परंतु कर्मचारी 2400 के आसपास हैं। तब भी अभी तक आधे कर्मचारी को आवास नही मिला हुआ। आवास नही होने की वज़ह से कर्मचारी किराए के मकान में रहते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक एवं मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सबंध में बीएमएस के हाउसिंग कमेटी के मेंबर सूर्यकान्त एवं कुलदीप ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक के नाम से पत्र लिखकर आवास आबंटन समिती की बैठक करने की अपील की है, ताकि एसईसीएल गेवरा में काम करने वाले कर्मचारियों को जल्द से जल्द आवास मिल सके।