महापौर की शिकायत पर एसईसीएल प्रबंधन ने नहीं दिया तवज्जो, खुद…- भारत संपर्क

0

महापौर की शिकायत पर एसईसीएल प्रबंधन ने नहीं दिया तवज्जो, खुद के वार्ड में बनी है पानी की समस्या और अन्य वार्डों का कर रहे दौरा

कोरबा। नगर पालिक निगम के वार्डों में पानी की समस्या का समाधान करने महापौर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। दूसरी ओर उनके खुद के वार्ड पंप हाउस 15 ब्लॉक में पानी की समस्या से वार्डवासी जूझ रहे हैं। एसईसीएल द्वारा कॉलोनी में पानी की सप्लाई की जाती है। समस्या को लेकर महापौर ने महाप्रबंधक कोरबा एरिया से पत्राचार भी किया था, लेकिन उनकी शिकायत को एसईसीएल प्रबंधन ने दरकिनार कर दिया है। यही वजह है कि अब तक कॉलोनी में पेयजल की समस्या बनी हुई है। एसईसीएल फिल्टर प्लांट से विभिन्न कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति की जाती है। सन 1963 से एसईसीएल अपने फिल्टर प्लांट के माध्यम से कॉलोनियों में पानी की सप्लाई करते आ रहा है। जहां से पंप हाउस, 15 ब्लॉक, सुभाष ब्लॉक, जयप्रकाश कॉलोनी, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, जंगल कॉलोनी व ऑफिसर्स कॉलोनी में पानी की आपूर्ति की जाती है। जिसके मोटर पंप जल निकासी के लिए फिल्टर प्लांट, सेंट्रल वक्र्स शॉप व ढेंगुरनाला में लगाई गई है। बार बार मोटर खराब होते हैं। मोटर काफी पुराने हो चुके हैं। बार बार रिपेयरिंग की जरूरत पडऩे से जल आपूर्ति बाधित होती है। कालातीत हो चुके मोटरों के संचालन में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। एसईसीएल का पंप हाउस व 15 ब्लॉक महापौर का वार्ड है। इसके बाद भी व्यवस्था सुधार को लेकर एसईसीएल गंभीर नहीं है। महापौर भी एसईसीएल पर जल आपूर्ति व्यवस्था सुधारने दबाव नहीं बना पा रहे हैं। यही वजह है कि उनके पत्र पर अब तक एसईसीएल कोरबा प्रबंधन ने सुध लेना मुनासिब नहीं समझा है। एक बार पत्राचार करने के बाद महापौर की ओर से और कोई प्रयास नजर नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से एसईसीएल की कॉलोनियों में समस्या गहराई हुई है।
बाक्स
नये मोटर लगाने की मांग अनसुनी
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र को फिल्टर प्लांट में नया मोटर लगाने की मांग की थी। इसके लिए बकायदा उन्होंने पत्र भी लिखा था। प्रतिलिपि सीएमडी को भी भेजी गई थी। इसके बाद भी एसईसीएल प्रबंधन ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया। महापौर के पत्र के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं होने से वार्डवासी फिलहाल गर्मी में परेशान हो चले हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क