एसईसीएल कर्मियों ने आवागमन कराया बंद, लगा रहा जाम, ड्यूटी…- भारत संपर्क

एसईसीएल कर्मियों ने आवागमन कराया बंद, लगा रहा जाम, ड्यूटी जाने वाले मार्ग पर दौड़ रहे भारी वाहन, भारी नाराजगी
कोरबा। मंगलवार को एसईसीएल दीपका क्षेत्र अन्तर्गत श्रमिक चौक पर कर्मचारियों ने भारी ट्रकों के हल्के वाहनों के मार्ग पर दौडऩे का विरोध किया। हल्के वाहनों और कर्मचारियों के सुरक्षित आवागमन के लिए बनी इस सडक़ पर भारी ट्रकों की आवाजाही प्रतिबंधित है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका को देखते हुए ड्यूटी जा रहे नाराज कर्मचारियों ने सभी दिशाओं से आ रही लोड गाडिय़ों को श्रमिक चौक पर रोक दिया, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।कर्मचारियों ने मांग की कि भारी ट्रकों का संचालन तत्काल रोका जाए, अन्यथा आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय प्रबंधन के प्रतिनिधि और सीआईएसएफ बल मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से चर्चा कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें हल्के वाहन मार्ग से ड्यूटी आने जाने में काफी परेशानी होती है। कई लोग दुर्घटना के शिकार भी हो गए हैं। यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। श्रमिक नेताओं की नाराजगी के बाद प्रबंधन हरकत में आया और आनन फानन में तत्काल हल्के वाहन मार्ग में लगे जाम को हटाने निर्देश दिए। बताया गया कि ई-ऑक्शन होने के कारण खदानों में बड़ी संख्या में भारी वाहन खदान के अंदर चले जाते है, जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती है।