विभागीय आवास में एसईसीएल कर्मी ने लगाई फांसी- भारत संपर्क

0



विभागीय आवास में एसईसीएल कर्मी ने लगाई फांसी

कोरबा । कुसमुंडा क्षेत्र में एक एसईसीएल कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। कुसमुंडा परियोजना में केटेगिरी 1 कर्मी गोपालराम 42 वर्ष विकासनगर कुमसुंडा के आवास क्रमांक एम -444 में रहता था। उसके साथ सूरत लाल भी निवास करता था। सूरत सोमवार को अपने गांव चला गया था। मंगलवार की सुबह गोपाल से संपर्क करने का प्रयास उनके साथियों ने किया। क्वाटर जाकर देखा तो दरवाजा बंद था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका पर कुसमुंडा पुलिस से संपर्क किया गया। पड़ोसियों के सामने दरवाजे को तोड़ा गया। भीतर जाकर देखा तो गोपालराम का शव फंदे पर लटक रहा था। मृतक मूलत: भटगांव का रहने वाला था। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है कि उसने आत्मघाती कदम किन कारणों को लेकर उठाया।

Loading






Previous articleबालको ने टाको के साथ पशु कल्याण कार्यक्रमों के तीन वर्ष किए पूरे 5,000 से अधिक पशुओं को लाभ पहुंचा

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार जनाकांक्षाओं का समाधान – भारत संपर्क न्यूज़ …| *कलेक्टर रोहित व्यास ने दिए निर्देश, धान का उठाव नहीं करने वाले राईस मिलर्स…- भारत संपर्क| मुझे गले लगाकर कहा गॉड ब्लेस यू… शाहरुख खान से मिलकर रोने लगी डाई हार्ड फैन – भारत संपर्क| एकमुश्त पैसा जमा करें, अपना आवास वापस लें; लखनऊ में 400 लोगों के लिए निकाला… – भारत संपर्क| ओवरऑल गवर्नेंस और जवाबदेह सिस्टम पर जोर, पटना में स्वच्छ बिहार पोर्टल लॉन्च