विभागीय आवास में एसईसीएल कर्मी ने लगाई फांसी- भारत संपर्क

विभागीय आवास में एसईसीएल कर्मी ने लगाई फांसी
कोरबा । कुसमुंडा क्षेत्र में एक एसईसीएल कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। कुसमुंडा परियोजना में केटेगिरी 1 कर्मी गोपालराम 42 वर्ष विकासनगर कुमसुंडा के आवास क्रमांक एम -444 में रहता था। उसके साथ सूरत लाल भी निवास करता था। सूरत सोमवार को अपने गांव चला गया था। मंगलवार की सुबह गोपाल से संपर्क करने का प्रयास उनके साथियों ने किया। क्वाटर जाकर देखा तो दरवाजा बंद था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका पर कुसमुंडा पुलिस से संपर्क किया गया। पड़ोसियों के सामने दरवाजे को तोड़ा गया। भीतर जाकर देखा तो गोपालराम का शव फंदे पर लटक रहा था। मृतक मूलत: भटगांव का रहने वाला था। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है कि उसने आत्मघाती कदम किन कारणों को लेकर उठाया।