एसईसीएल ने अगस्त माह में दर्ज किया रिकॉर्ड ओबीआर, 25.17…- भारत संपर्क

0

एसईसीएल ने अगस्त माह में दर्ज किया रिकॉर्ड ओबीआर, 25.17 मिलियन क्यूबिक मीटर के साथ अगस्त माह का सर्वाधिक ओबीआर

कोरबा। एसईसीएल ने अगस्त में ओवर बर्डन रिमूवल (ओबीआर) का नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। हाल ही में सम्पन्न अगस्त माह में कंपनी ने 25.17 मिलियन क्यूबिक मीटर का ओबीआर कर स्थापना से अब तक किसी भी अगस्त माह में सर्वोच्च ओबीआर की उपलब्धि दर्ज की है।
अगस्त 2025 के लिए निर्धारित 21.17 मिलियन क्यूबिक मीटर के लक्ष्य की तुलना में एसईसीएल ने 115.8 फीसदी उपलब्धि दर्ज की। वहीं, अगस्त 2024 में प्राप्त 13.62 मिलियन क्यूबिक मीटर की तुलना में इस वर्ष उल्लेखनीय 84.82 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। गौरतलब है कि कोयला उद्योग में ओपनकास्ट खदानों से कोयला निकालने से पूर्व मिट्टी, पत्थर आदि की परतें हटानी पड़ती हैं, जिन्हें ओवरबर्डन कहा जाता है। इस कार्य को ओवर बर्डन रिमूवल (ओबीआर) कहते हैं। ओबीआर कोयला उत्पादन का एक महत्वपूर्ण निष्पादन मानदंड है, क्योंकि इसके माध्यम से भविष्य के उत्पादन हेतु कोयला सीम को तैयार किया जाता है। एसईसीएल द्वारा अपने मेगाप्रोजेक्ट्स में ओबी हटाने के लिए ब्लास्टिंग-रहित रिपर तकनीक के प्रयोग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे सुरक्षित एवं पर्यावरण-हितैषी रूप से ओबी हटाना संभव हुआ है। विदित हो कि एसईसीएल को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 360 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर का लक्ष्य सौंपा गया है, जिसकी ओर कंपनी मजबूती से अग्रसर है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डेड इकोनॉमी का राग गाने वाले डोनाल्ड ट्रंप से खुद पूरी नहीं हो पा रही कोई डेडलाइन – भारत संपर्क| गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान दर्दनाक हादसा – मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क| *big breaking:– जशपुर के बगीचा में गणेश विसर्जन के दौरान हादसे को लेकर…- भारत संपर्क| Viral: दूल्हे ने अपनी बारात में बुलाया ‘डोगेश भाई’ और उनकी गैंग, देखिए फिर क्या हुआ?| National Nutrition Week 2025: फिश ही नहीं, इन वेजिटेरियन फूड्स में भी पाया जाता…