मोबाइल लूट का दूसरा आरोपी भी 24 घंटे के भीतर हुआ गिरफ्तार — भारत संपर्क

0
मोबाइल लूट का दूसरा आरोपी भी 24 घंटे के भीतर हुआ गिरफ्तार — भारत संपर्क

साथी के पकड़े जाने के बाद मोबाइल लूट का दूसरा आरोपी भी 24 घंटे के बीच पकड़ लिया गया। दरअसल शांति नगर पाली कोरबा निवासी दिलीप महंत 19 जनवरी की शाम अपनी बुआ को लेने गुरु नानक चौक जा रहा था । रास्ते में देवरीडीह गौरा चौरा के सामने दो युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। जब दिलीप महंत ने उन्हें हटाने के लिए कहा तो दोनों ने मारपीट करते हुए दिलीप के पास मौजूद वीवो कंपनी का मोबाइल लूट लिया। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई लेकिन दोनों ही आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने एक दिन पहले ही इस मामले में संतोष चौहान उर्फ सैंडी को गिरफ्तार किया था जबकि उसके साथी बदल भोई की तलाश की जा रही थी। संतोष चौहान से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके साथी बादल कुमार भोई को भी गिरफ्तार कर लिया है।


Post Views: 14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिर्जापुर में फिल्म विवाह वाली कहानी, 8 महीने से भर्ती था बॉयफ्रेंड, अस्पता… – भारत संपर्क| वक्फ बिल के विरोध में नीतीश की पार्टी के दो नेताओं का इस्तीफा, JDU बोली-…| प्रधानमंत्री आवास योजना ने रत्नी अगरिया को दिया नया आशियाना – भारत संपर्क न्यूज़ …| एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कॅरियर की अपार संभावनाएं, लाखों में मिलेगी सैलरी| 14 साल की शादी को नहीं मानते असफल- बरखा बिष्ट से तलाक पर इंद्रनील सेनगुप्ता का… – भारत संपर्क