NEET पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र में दूसरी गिरफ्तारी, अब तक 2 टीचर पकड़े…

0
NEET पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र में दूसरी गिरफ्तारी, अब तक 2 टीचर पकड़े…
NEET पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र में दूसरी गिरफ्तारी, अब तक 2 टीचर पकड़े गए

नीट पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र में दूसरी गिरफ्तारी

देश में नीट यूजी परीक्षा का मामला लगातार उलझता ही जा रहा है. एक ओर जहां परीक्षा में धांधली और गड़बड़ी को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है तो वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. पेपर लीक मामले में बिहार के बाद महाराष्ट्र का कनेक्शन भी सामने आ रहा है. बिहार में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है तो महाराष्ट्र में मामले में शामिल होने के आरोप में एक और गिरफ्तारी हुई है.

पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र के लातूर जिले से संजय जाधव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. संजय जाधव पेशे से अध्यापक है और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. भगोड़े आरोपी शिक्षक संजय को लातूर के पास तांडा से गिरफ्तार किया गया. संजय को अब कल मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

एक दिन पहले शिक्षक जलील गिरफ्तार

इससे पहले नीट यूजी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार शिक्षक जलील पठान को पुलिस ने आज सोमवार को लातूर कोर्ट में पेश किया. इस मामले में महाराष्ट्र में पहली गिरफ्तारी जलील पठान के रूप में हुई थी. जलील पठान को आज कोर्ट में पेश किया गया.

राज्य की नांदेड़ एटीएस ने एक दिन पहले ही दोनों शिक्षकों को लातूर से पकड़ा था. इन दोनों शिक्षकों में से एक लातूर में काम करता है और दूसरा सोलापुर में काम करने वाला बताया गया. दोनों ही आरोपी जिला परिषद स्कूलों में शिक्षक हैं. एटीएस ने दोनों शिक्षकों को हिरासत में लेकर काफी देर तक पूछताछ की, फिर उन्हें छोड़ दिया गया. बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

दोनों का लातूर में निजी कोचिंग सेंटर

आरोपी शिक्षक संजय जाधव चाकूर तालुका के बोथी का रहने वाला है और वह सोलापुर के टाकली स्थित जिला परिषद स्कूल में शिक्षक है. जबकि जलील पठान लातूर के पास कातपुर स्थित जिला परिषद स्कूल में शिक्षक है. दोनों ही लातूर में प्राइवेट कोचिंग चलाते हैं.

महाराष्ट्र में नीट परीक्षा के लिए राज्यभर से बड़ी संख्या में छात्र लातूर आते रहे हैं. ऐसे में जांच एजेंसियों को शक है कि दोनों शिक्षक पेपर लीक मामले में शामिल हो सकते हैं. बिहार और महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और राजस्थान से भी नीट पेपर लीक के तार जुड़ चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: रेलवे ट्रैक पर मिला शव, फिर पिटाई का वीडियो वायरल; आखिर सत्यम के साथ क्… – भारत संपर्क| सर्वे कार्य में भू-धारकों के हित का रखें ख्याल… CM नीतीश कुमार ने समीक्षा…| RRB Railway टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, इस डेट से करें अप्लाई,…| झूठे मामले में फंसा देने का डर दिखाकर कर रहे ऑनलाइन ठगी,…- भारत संपर्क| सड़कों के गड्ढों के जिम्मेदार कौन? निगम के अफसरों की भूमिका…- भारत संपर्क