जामनगर में जारी जमावड़े का दूसरा दिन, अंबानी परिवार इस खास…- भारत संपर्क

0
जामनगर में जारी जमावड़े का दूसरा दिन, अंबानी परिवार इस खास…- भारत संपर्क
जामनगर में जारी जमावड़े का दूसरा दिन, अंबानी परिवार इस खास ट्रेडिशन से करेगा सेलिब्रेशन

इस थीम पर हुआ पहले दिन का आयोजन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आज दूसरा दिन है. यह 1 मार्च से 3 मार्च तक चलने वाला है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई में होनी है. बता दें कि प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का कार्यक्रम गुजरात के जामनगर में चल रहा है.

समारोह में आए ये कारोबारी

जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित समारोह में मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर सहित करीब 2,000 मेहमान शामिल हो रहे हैं. अमेरिकी गायक जे ब्राउन और लोकप्रिय रैपर निकी मिनाज के संगीत निर्देशक एडम ब्लैकस्टोन भी प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल होने पहुंचे. उनका स्वागत करते हुए, जल्द ही दूल्हे के पिता, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने “अतिथि देवो भव” परंपरा पर जोर दिया.

ये भी पढ़ें

इस थीम पर हुआ पहले दिन का आयोजन

उद्घाटन दिवस ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ की थीम पर रखा गया था, जहां मेहमानों ने खुद को परिष्कृत कॉकटेल पोशाक में सजाया. उत्सव की मनमोहक शुरुआत का वादा करने वाला यह कार्यक्रम शाम 5:30 बजे शुरू हुआ. सर्क डु सोलेइल का एक प्रदर्शन, एक ड्रोन शो और रिहाना का भारत में पहला परफॉर्मेंस रहा. दूसरा दिन नेचर और परंपरा का जश्न मनाने पर केंद्रित है. अनंत और राधिका की शादी से पहले की रस्में बुधवार को अन्न सेवा के साथ शुरू हुईं. उत्सव जामनगर में हो रहा है क्योंकि यह शहर अंबानी परिवार के लिए उनके पारिवारिक संबंधों के कारण विशेष महत्व रखता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्व एल्डरमैन ने 50 हजार लेकर महिला के साथ आठ बार किया…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में फैशन शिक्षा को नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क