Second Hand AC: सेकंड हैंड AC लेने के क्या हैं नुकसान? ब्लास्ट का है खतरा! – भारत संपर्क

0
Second Hand AC: सेकंड हैंड AC लेने के क्या हैं नुकसान? ब्लास्ट का है खतरा! – भारत संपर्क
Second Hand AC: सेकंड हैंड AC  लेने के क्या हैं नुकसान?  ब्लास्ट का है खतरा!

Second Hand Ac Disadvantages

गर्मियों का मौसम आते ही एयर कंडीशनर की जरूरत महसूस होने लगती है. ऐसे में कई लोग पैसे बचाने के लिए अक्सर सेकंड हैंड AC को खरीदने सोच लेते हैं. वैसे ये नए AC की तुलना में किफायती होता है. हालांकि, सेकंड हैंड AC लेने से कई नुकसान हो सकते हैं. जिनका ध्यान रखना जरूरी है. इन नुकसान को नजरअंदाज करना आपकी सेफ्टी और पैसे की बर्बादी का कारण बन सकता है. एक सेकंड हैंड AC में खतरों को चेक करना बेहद जरूरी है.

ब्लास्ट का खतरा

सेकंड हैंड AC में सबसे बड़ा खतरा ब्लास्ट होने का हो सकता है. पुराने AC में कई बार खराब या पुराने पार्ट्स होते हैं. जैसे कंप्रेसर, पाइपलाइन, और इलेक्ट्रिकल कनेक्शन. समय के साथ इन पार्ट्स में डैमेज आ सकता है, जिससे एक छोटा सा शॉर्ट सर्किट भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. पुरानी टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग में कमियां भी ब्लास्ट जैसी घटनाओं का खतरा पैदा कर सकती हैं. इसलिए, सेकंड हैंड AC को ध्यान से चेक करना बहुत जरूरी है.

मेंटेनेंस का खर्च भी ज्यादा

सेकंड हैंड AC में अक्सर कोई न कोई समस्या बनी रहती है. चाहे वो कंप्रेसर का खराब होना हो या किसी इलेक्ट्रिकल पार्ट का काम करना बंद कर देना हो. इन समस्याओं को सुधारने के लिए आपको ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. पुराने पार्ट्स की रिप्लेसमेंट में भी खर्चा हो सकता है. जो नए AC को खरीदने की तुलना में ज्यादा पड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें

गारंटी और वारंटी की कमी

नए AC के साथ कंपनी गारंटी और वारंटी ऑफर करती है. लेकिन सेकंड हैंड AC में ये सुविधा नहीं मिलती. अगर AC में कोई गड़बड़ी आती है तो आपको उसे सुधारने के लिए खुद खर्च करना होगा. इस मामले में भी, पुराने पार्ट्स की अवेलेबिलिटी और मरम्मत में दिक्कत हो सकती है.

लाइफलाइन छोटी

सेकंड हैंड AC की लाइफलाइन बहुत कम हो सकती है. क्योंकि इसे पहले किसी ने इस्तेमाल किया होता है, ऐसे में इसकी कैपेसिटी और उम्र पहले से ही घट चुकी होती है. एक सेकंड हैंड AC ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सकते हैं. इसे कुछ ही महीनों में रिप्लेस करने की जरूरत पड़ सकती है.

कभी-कभी सेकंड हैंड AC बहुत सस्ते मिलते हैं. लेकिन ये सस्ता आपको महंगा पड़ सकता है. शुरू में आपको तो ये कीमत कम लगती है, लेकिन बाद में बढ़े हुए मेंटेनेंस खर्च और बिजली बिल की वजह से कुल मिलाकर ये बहुत महंगा साबित हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: रामनवमी की शोभायात्रा में जमकर बवाल, पुलिस और भक्तों में हुई झड़प; हैरा… – भारत संपर्क| बिहार: 1.5 करोड़ के जेवर के साथ 7 चोर पकड़े, पलक झपकते साफ कर देते थे…| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष…- भारत संपर्क| छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क