Second Hand AC के ये हैं नुकसान, बिजली का बिल बढ़ा देगा पारा – भारत संपर्क

0
Second Hand AC के ये हैं नुकसान, बिजली का बिल बढ़ा देगा पारा – भारत संपर्क

सेकंड हैंड AC खरीदने से भले ही आपको ब्रांड न्यू एसी खरीदने जितने पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं. सेकंड हैंड एसी आपको सस्ते में मिल जाता है. लेकिन सेकंड हैंड एसी के कई नुकसान हो सकते है. इसमें गैस लीकेज, बार-बार रिपेयरिंग कराने की समस्या, ज्यादा बिजली बिल और वारंटी नहीं होना शामिल हैं. इससे खर्च भी बढ़ सकता है और आपको परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

सेकंड हैंड AC के नुकसान

  1. गैस लीकेज: पुराने AC में गैस लीकेज होने की संभावना ज्यादा होती है. इससे AC ठीक से कूलिंग नहीं कर पाता और बार-बार रिपेयरिंग की जरूरत पड़ती है.
  2. रिपेयरिंग खर्च: सेकंड हैंड AC की कंरनी की तरफ से कोई वारंटी नहीं होती है. ऐसे में कोई खराबी आती है तो आपको खुद ही उसको रिपेयर करवाना पड़ता है. इसकी वजह से आपका खर्च बढ़ सकता है.
  3. बिजली बिल पर असर: जितना पुराना AC होता है उतनी ज्यादा बिजली कंज्यूम करता है. जिससे आपके बिजली के बिल पर असर पड़ता है. बिल नॉर्मल से ज्यादा आने लगता है.
  4. लाइफलाइन: सेकंड हैंड AC कितना लंबा चलेगा उसका कोई भरोसा नहीं होता है. इसकी लाइफलाइन की गारंटी नहीं होने के वजह से फ्यूचर में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
  5. ये भी पढ़ें

  6. इंस्टॉलेशन: सेकंड हैंड AC को इंस्टॉल करने में परेशानी आ सकती हैं. दरअसल पुराने AC के लिए जरूरी फिटिंग और पाइपलाइन अवेलेबल नहीं हो सकती है.

पर्यावरण के लिए नुकसानदायक

पुराने AC में CFC जैसी गैस होती है, जिसके लीक होने पर पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में ये एसी आपकी हेल्थ पर भी बुरा असर डाल सकते हैं.

सेकंड हैंड एसी की परफॉर्मेंस का भरोसा नहीं होता है. कई बार ये बढ़िया चल जाते हैं तो कभी- कभी खूब परेशान करते हैं. जब मर्जी बंद हो जाना या कूलिंग कम दे सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बालको में विश्व महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन- भारत संपर्क| देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पर जब भारी पड़ गया देसी अंदाज, हाथ से निकल गई थी बड़ी… – भारत संपर्क| महिलाओं का हर क्षेत्र में है अमूल्य योगदान- अरूना…- भारत संपर्क| गर्लफ्रेंड ने मना किया तो युवक ने लड़के से किया कुकर्म, पकड़ने के लिए ऐसे प… – भारत संपर्क| आरा: तनिष्क के शोरूम में डकैती के वक्त ये क्या कर रही महिला? वायरल हो रहा…