Second Hand iPhone: पुराना आईफोन खरीदने से पहले फोन में चेक कर लें ये चीजें,… – भारत संपर्क

0
Second Hand iPhone: पुराना आईफोन खरीदने से पहले फोन में चेक कर लें ये चीजें,… – भारत संपर्क
Second Hand iPhone: पुराना आईफोन खरीदने से पहले फोन में चेक कर लें ये चीजें, नहीं तो डूब जाएंगे पैसे

Second Hand iPhone लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यानImage Credit source: Freepik/Apple

नई आईफोन सीरीज आते ही बहुत से लोग पुराना Apple iPhone बेचने लगते हैं, अगर आप भी सस्ते के चक्कर में पुराना आईफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो पुराना फोन लेने से पहले कुछ चीजों को जरूर चेक कर लें. बहुत से लोग पुराना iPhone तो खरीद लेते हैं लेकिन बाद में उन्हें पछताना पड़ता है, ऐसा कुछ आपके साथ न हो, इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन सी चीजें आपको पुराने आईफोन में जरूर चेक करनी चाहिए.

एक बार अगर आपने पुराना Apple iPhone खरीद लिया और आपने अगर इन चीजों को चेक नहीं किया तो समझिए कि आपके पैसे डूब गए. मेहनत की कमाई को डूबने नहीं देना चाहते तो पुराने आईफोन को खरीदने के लिए पेमेंट करने से पहले नीचे बताई गई चीजों को पुराने आईफोन में जरूर चेक करें.

Second Hand Mobile Tips: इन चीजों को जरूर करें चेक

IMEI Number: पुराना आईफोन खरीदने से पहले फोन की सेटिंग्स में General > About में जाएं, यहां आपको IMEI नंबर मिलेगा. इस नंबर को Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई करें कि फोन वाकई असली है या फिर आईफोन की कॉपी है?

ये भी पढ़ें

बैटरी हेल्थ: पुराने आईफोन के लिए पेमेंट करने से पहले बैटरी हेल्थ जरूर चेक कीजिए. फोन कितनी देर चलेगा, ये इस बात पर निर्भर करता है कि बैटरी हेल्थ कैसी है? फोन के Settings>Battery>Battery Health में जाएं, यहां आपको बैटरी हेल्थ की जानकारी मिल जाएगी. अगर बैटरी हेल्थ 80 फीसदी से कम है फोन बिल्कुल भी न खरीदें, अगर ये लेवल 80 फीसदी से ऊपर है तो ही पुराना आईफोन खरीदना बेहतर है.

डिस्प्ले लोकल तो नहीं: जितनी जरूरी बैटरी के बारे में जानना है, उतना ही जरूरी ये जानना भी है कि डिस्प्ले कहीं लोकल तो नहीं? कई बार फोन हाथ से छूटकर नीचे गिर जाता है और स्क्रीन टूट जाती है. ऐसे में लोग पैसे बचाने के चक्कर में लोकल डिस्प्ले लगाकर फोन बेचने की कोशिश करते हैं.

पुराना आईफोन खरीदने से पहले ये जरूर चेक कर लें कि जो फोन आप खरीद रहे हैं उस फोन में डिस्प्ले लोकल है या नहीं? इस बात का पता लगाने के लिए फोन की सेटिंग्स में True Tone फीचर को ढूंढें, अगर ये फीचर काम कर रहा है तो समझ जाइए कि डिस्प्ले ऑरिजनल है, ये फीचर लोकल डिस्प्ले के साथ काम नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिंदल फाउंडेशन द्वारा की गयी केलो नदी के किनारों की सफाई, जिला प्रशासन एवं नगर पालिक… – भारत संपर्क न्यूज़ …| भ्रष्टाचार की इंतहा, कागजों में लगाई स्ट्रीट लाइट और मरम्मत…- भारत संपर्क| युवाओं के कौशल विकास और सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में तेजी से हो रहा है कार्य: मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …| सना खान ने 7 साल छोटे उम्र के मौलाना से क्यों की शादी? खुद बताई वजह – भारत संपर्क| *युवती के अंधे कत्ल के मामले में मिले अहम सुराग,पुलिस ने किया हत्याकांड का…- भारत संपर्क