Second Hand Smartphone: प्रीमियम फोन मिल रहे सस्ते में, फीचर्स भी हैं खास – भारत संपर्क

0
Second Hand Smartphone: प्रीमियम फोन मिल रहे सस्ते में, फीचर्स भी हैं खास – भारत संपर्क

शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट के वजह से हाथ रुक जाता है. आप परेशान ना हों आप सेकेंड हैंड स्मार्टफोन भी खरीद सकते हैं. ऑनलाइन आपको रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खूब मिल जाते हैं. लेकिन हर किसी के मन में इन स्मार्टफोन को लेकर सवाल रहते हैं. ऐसे स्मार्टफोन को लेना फायदे का सौदा होगा या नुकसान हो जाएगा. खरीदें या नहीं खरीदें. ऐसे कई सवालों के जवाब आपको यहां पर मिल जाएंगे. हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में भी बताएंगे जो आपको ऑनलाइन सस्ते में भी मिल रहे हैं. जिन्हें खरीदकर आपको नुकसान महसूस नहीं होगा.

रिफर्बिश्ड फोन कैसे होते हैं?

  • रिफर्बिश्ड फोन के बारे में बात करें तो ये स्मार्टफोन ब्रांड न्यू नहीं होते हैं लेकिन इतने पुराने नहीं होते हैं जिन्हें इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. ऑनलाइन एक्सचेंज ऑफर का बेनिफिट ज्यादातर लोगों ने लिया होगा. कई लोगों को जल्दी-जल्दी फोन बदलने की आदत होती है. ये लोग मार्केट में लेटेस्ट फोन आते ही पुराने को एक्सचेंज कर देते हैं.
  • ये फोन कुछ दिन या महीने चले हुए होते हैं जिन्हें एक्सचेंज ऑफर में बेच दिया जाता है. ये फोन ज्यादातर सालभर भी यूज किए हुए नहीं होते हैं.
  • रिफर्बिश्ड फोन कम खराबी या पसंद नहीं आने के वजह से वेंडर को वापस कर देते हैं. जो फोन वापिस आ जाते हैं उनकी कमी को ठीक किया जाता है. इसके बाद इन फोन को नए जैसा बनाया जाता है. ये करने के बाद इन्हें ऑनलाइन बेचा जाता है.
  • इन फोन की कीमत दूसरे ब्रांड न्यू फोन की तुलना में काफी कम होती है. ये आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट और कैशिफाय पर देखने को मिल जाते हैं.
  • रिफर्बिश्ड फोन कम खराबी या पसंद नहीं आने के वजह से वेंडर को वापस कर देते हैं. जो फोन वापिस आ जाते हैं उनकी कमी को ठीक किया जाता है. इसके बाद इन फोन को नए जैसा बनाया जाता है. ये करने के बाद इन्हें ऑनलाइन बेचा जाता है.
  • इन फोन की कीमत दूसरे ब्रांड न्यू फोन की तुलना में काफी कम होती है. ये आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट और कैशिफाय पर देखने को मिल जाते हैं.

Oppo Reno 10

सिल्वर ग्रे कलर के इस स्मार्टफोन को आप मात्र 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वैसे इस स्मार्टफोन की ओरिजनल कीमत 38,999 रुपये है. लेकिन ये फोन रिफर्बिश्ड है इसलिए ये आपको कम में मिल रहा है. ब्रांड की तरफ से इस पर एक साल की वारंटी भी ऑफर की जा रही है. अमेजन प्लेटफॉर्म पर दी जानकारी के मुताबिक इस फोन को इंस्पेक्ट किया गया है. इसके सभी फंक्शन को अच्छे से टेस्ट किया गया है. 8GB RAM+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट है.

Poco F4 5G

पोको का ये स्मार्टफोन 12GB RAM, 256GB स्टोरेज वेरिएंट है. ये स्मार्टफोन आपको 14,999 रुपये में मिल रहा है. अगर आप बैंक क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छुट्टी लेकर घर आए और हो गए लापता, 8 दिन बाद यमुना में मिला शव; दरोगा के सुस… – भारत संपर्क| ‘मैं करूंगा मां का अंतिम संस्कार…’ भिड़ गए भाई-बहन, पुलिस ने ऐसे निकाला…| टीम इंडिया को मिली अभी तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी, चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही… – भारत संपर्क| महिला सशक्तिकरण के प्रति हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध: समाज की प्रगति के लिए महिलाओं का… – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारत ने जीता Champions Trophy 2025 का खिताब, विराट ने अनुष्का को लगाया गले, जश्न… – भारत संपर्क