जंग के बीच अमेरिका और ईरान में हुई ‘सीक्रेट मीटिंग’, बातचीत के लिए क्यों मजबूर हुआ… – भारत संपर्क

यमन के हूती लड़ाकों के सामने दुनिया का सुपरपावर अमेरिका बेबस नजर आ रहा है. इजराइल के गाजा पर हमले शुरू करने के बाद से ही हूती लड़ाकों ने ऐलान किया था कि इजराइल से जुड़े किसी भी जहाज को हम लाल सागर से नहीं गुजरने देंगे. अपने हमलों की शुरुआत में ही हूती लड़ाकों ने फिल्मी अंदाज में एक जहाज को हाईजैक करते हुए वीडियो जारी कर अपनी क्षमता को दिखाया था. अमेरिका और ब्रिटेन ने हूती से निपटने के लिए गठबंधन सेना बना ऑपरेशन चालू किए हैं, लेकिन उनको भी कामयाबी मिलती नजर नहीं आ रही है. दूसरी तरफ, लाल सागर में हूती के अटैक से दुनिया के कई हिस्सों की सप्लाई चेन प्रभावित हो गई है. इस बीच खबर है कि हूती के इन हमलों को रोकने के लिए अमेरिका ने उसके दुश्मन कहे जाने वाले ईरान के साथ सीक्रेट मीटिंग की है.
ये मीटिंग ओमान की मध्यस्ता में हुई है. खबर है कि इस मीटिंग अमेरिका ने हमले रुकवाने के लिए ईरान से मदद मांगी है. बता दें कि हूती लड़ाकों को ईरान का समर्थन प्राप्त है. पश्चिमी देशों का दावा है कि हूती को हथियार सप्लाई ईरान से होते हैं, लेकिन ईरान इन आरोपों से इनकार करता रहा है.
हूती हमले रोकने के लिए ईरान से बातचीत
‘फाइनेंशियल टाइम्स’ ने सू्त्रों के हवाले से बताया कि अमेरिकी और ईरानी अधिकारियों ने हूती हमलों को रोकने के लिए जनवरी में ये मुलाकात की थी. इस मीटिंग में ओमान अधिकारियों ने मध्यस्थ के रूप में काम किया. लेकिन हूती हमले लगातार जारी हैं. फाइनेंशियल टाइम्स ने ये नहीं बताया कि मीटिंग के बाद तेहरान ने हूतियों को हमले रोकने के निर्देश दिए या नहीं. बता दें कि तेहरान कहता आया है कि हम राजनीतिक तौर पर हूती ग्रुप का समर्थन करते हैं लेकिन उनकी सैन्य कार्यवाई में हमारा कोई हाथ नहीं है.
ये भी पढ़ें
अमेरिका गठबंधन सेना नाकाम
अमेरिका नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने हूती के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. हमलों के बावजूद हूती के अटैक जारी हैं. हूती प्रवक्ता याह्या ने अमेरिकी-ब्रिटिश हमलों का मुकाबला करने की कसम खाई है और फिलिस्तीन में शांति होने तक अपना ऑफरेशन जारी रखने कहा है. इसके अलावा ईरान समर्थित ग्रुप अमेरिका को यमन ही नहीं इराक, सीरिया में भी निशाना बना रहे हैं. जनवरी के अंत में जॉर्डन-सीरियाई सीमा के पास एक ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों के मारे गए थे.