साइंस एंड टेक्नॉलोजी विभाग का सचिव ने किया रिव्यू, बोलीं- योजनाओं में लाएं…

0
साइंस एंड टेक्नॉलोजी विभाग का सचिव ने किया रिव्यू, बोलीं- योजनाओं में लाएं…
साइंस एंड टेक्नॉलोजी विभाग का सचिव ने किया रिव्यू, बोलीं- योजनाओं में लाएं तेजी

सचिव डॉ. प्रतिमा. (फाइल फोटो)

बिहार के साइंस, टेक्नोलॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग में सचिव डॉ. प्रतिमा की अध्यक्षता में गुरूवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभाग के सभी सहायक निदेशकों से विभिन्न इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में चल रहे योजनाओं की अपडेट जानकारी इक्विपमेंट, लैंग्वेज लैब, कंस्लटेंसी, बायोमेट्रिक अटेंडेंस, फॉरेन लैंग्वेज की कक्षाएं, वाई-फाई, हॉस्टल, बाउंड्री पर चर्चा की गई.

बैठक में कई अन्य बिन्दुओं पर भी जानकारी प्राप्त की गई. इनमें सहायक निदेशकों को आवंटित संस्थावार योजनाओं की प्राथमिकता सूची की स्थिति, विभिन्न संस्थानों को उपलब्ध कराई गई राशि के खर्च की स्थिति, बिहार कॉउन्सिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के संस्थानों को उपलब्ध कराई गई राशि का डीसी बिल समर्पित करने की स्थिति पर भी जानकारी ली गयी.

स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम पर भी चर्चा

बैठक में बताया गया कि जिन संस्थानों में इन कार्याें पर होने वाले व्यय का प्रतिशत कम है. उन्हें कार्यों के निष्पादन में तेजी लाकर उन्हें पूर्ण कराने की आवश्यकता है. बैठक में विद्यार्थियों और फैकल्टी के बायोमेट्रिक अटेंडेंस, इर्न्टनशिप प्रोग्राम, सोसायटी रजिस्ट्रेशन, स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम, आदि पर भी चर्चा की गई. बैठक में विभाग के निदेशक उदयन मिश्रा, अपर सचिव अहमद महमूद, संयुक्त सचिव गजेन्द्र मिश्रा, विशेष कार्य पदाधिकारी मोनिका ठाकुर, सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Instagram-Facebook ही नहीं Snapchat से भी करें कमाई, ये है तरीका – भारत संपर्क| गर्मी में घर पर बनाएं ये तीन तरह के मोहितो, झटपट बनकर हो जाएंगे तैयार| 16 बच्चे… स्मृति मंधाना ने बॉयफ्रेंड के खातिर किया बड़ा काम – भारत संपर्क| *breaking news:- 2 लाख 69 हजार रु का गबन करने के आरोपी को पुलिस ने किया…- भारत संपर्क| जूता चुराई की रस्म में 10 हजार की जिद पर विवाद… लड़की वालों ने बारात को ब… – भारत संपर्क