इन 5 ऐप्स के फीचर्स देख भूल जाएंगे IRCTC वेबसाइट, झट से बुक हो जाता है ट्रेन का… – भारत संपर्क

0
इन 5 ऐप्स के फीचर्स देख भूल जाएंगे IRCTC वेबसाइट, झट से बुक हो जाता है ट्रेन का… – भारत संपर्क
इन 5 ऐप्स के फीचर्स देख भूल जाएंगे IRCTC वेबसाइट, झट से बुक हो जाता है ट्रेन का टिकट!

ट्रेन टिकट बुकिंग.

Book Train Ticket: आप जब भी कहीं ट्रेन से घूमने जाने का सोचते हैं, तो एक सवाल आपके मन में आना लाजिम है, क्या अभी ट्रेन का टिकट मिल जाएगा? अगर आप भी इस टेंशन में रहते हैं, तो हम आपको कुछ शानदार ट्रेन टिकट बुकिंग ऐप्स के बारे में बता रहे हैं. इनसे न केवल आप कंफर्म टिकट बुक कर पाएंगे, बल्कि इन ऐप्स पर आपको पीएनआर स्टेटस चेक करने जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. इसके अलावा कैशबैक भी मिलेगा.

IRCTC रेल कनेक्ट ऐप

ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी का रेल कनेक्ट ऐप एक बेहतर ऑप्शन है. यह वेबसाइट की जगह टिकट बुक करने का बेहतर जरिया हो सकता है. इससे आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा ऐप के जरिए सीट सेलेक्शन, ट्रेन शेड्यूल और पीएनआर स्टेटस जैसी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं.

Paytm

अगर आपको तत्काल टिकट बुक करना है तो ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम एक बढ़िया ऑप्शन है. इससे पेमेंट भी जल्दी हो जाती है और कैशबैक भी मिलता है. इसका इंटरफेस भी आसान है, इसलिए टिकट बुक करते समय आपको ज्यादा तामझाम नहीं करना होगा.

ये भी पढ़ें

Goibibo

गोइबिबो से भी तत्काल टिकट बुक किया जा सकता है. इस ऐप से आप ट्रेन का रनिंग स्टेटस और टिकट कंफर्म से जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही ऐप से टिकट बुक करने के साथ यहां पर कैशबैक भी मिलता है.

MakeMy Trip

मेक माई ट्रिप के जरिए भी ट्रेन टिकट बुक किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए टिकट पर ऑफर्स मिलते हैं. अपनी और फैमिली की सुरक्षा के लिए ऐप से टिकट बुक करने पर इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलती है.

ConfirmTkt

ConfirmTkt भी ट्रेन टिकट बुक करने का एक पॉपुलर मोबाइल ऐप है. यहां भी आपको कई अट्रैक्टिव फीचर्स मिल जाते हैं. इस ऐप से पेमेंट करने में भी आसानी होती है और तत्काल टिकट की भी बुकिंग की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास…- भारत संपर्क