नया टैंक देख खुद को रोक नहीं पाए किम जोंग उन, ड्राइविंग सीट पर बैठे और फिर… | kim… – भारत संपर्क

0
नया टैंक देख खुद को रोक नहीं पाए किम जोंग उन, ड्राइविंग सीट पर बैठे और फिर… | kim… – भारत संपर्क
नया टैंक देख खुद को रोक नहीं पाए किम जोंग उन, ड्राइविंग सीट पर बैठे और फिर...

किम जोंग ने नॉर्थ कोरिया में एक सेन्य युद्ध अभ्यास का आयोजन किया/Reuters

नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. इस बार उन्होंने अमेरिका-साउथ कोरिया के संयुक्त अभ्यास के खत्म होने से पहले अपनी ताकत का एक और प्रदर्शन किया है. बुधवार को किम जोंग ने नॉर्थ कोरिया में एक सैन्य युद्ध अभ्यास का आयोजन किया, इस सैन्य अभ्यास का नेतृत्व खुद किम ने किया. इस दौरान सैनिकों ने एक वास्तविक युद्ध जैसा अभ्यास किया और नॉर्थ कोरिया के खतरनाक हथियारों का प्रदर्शन किया. इस दौरान किम जोंग ने एक नए प्रकार के टैंक को भी चलाया और सैनिकों के रैंकों को सलामी दी.

नया टैंक देख खुद को रोक नहीं पाए किम

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, युद्ध अभ्यास के दौरान किम जोंग ने सैनिकों से मुलाकात की. टैंक के क्रू से मुलाकात करते हुए उन्होंने सेना में शामिल हुए नए टैंक को देखा जिसके बाद वे खुद को रोक नहीं पाए और टैंक में चढ़ गए और खुद ड्राइव करने लगे. KCNA के मुताबिक ये अभ्यास ऐसे समय हुआ है जब सियोल और वाशिंगटन के सालाना फ्रीडम शील्ड अभ्यास का आखरी दिन था.

सऊथ कोरिया और US के अभ्यास की निंदा!

नॉर्थ कोरिया लंबे समय से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास की निंदा करता आया है. इससे पहले भी जब दोनों देशों ने ऐसा कोई युद्ध अभ्यास किया है तो उत्तर कोरिया ने हथियारों का परीक्षण कर दोनों देशों को धमकी दी है. ऐसे अभ्यासों को किम जोंग ने आक्रमण के लिए रिहर्सल बताया है. KCNA की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि किम ने टैंक क्षमताओं पर संतोष जाहिर किया है, इस दौरान उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री और कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें

प्योंगयांग ने पिछले हफ्ते चेतावनी दी थी कि दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका को फ्रीडम शील्ड अभ्यास की “महंगी कीमत” चुकानी पड़ेगी और बाद में बताया था कि किम ने एक तोपखाने ड्रिल का दौरा किया है. जिसके बारे में बताया गया था कि यह दक्षिण कोरियाई पर हमला करने में सक्षम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से 2027 तक 5 लाख हितग्राहियों…- भारत संपर्क