शो रूम में टंगी ‘फटी जींस’ को देख चढ़ा यूजर्स का पारा, लोग बोले अगर इसे खरीद लिया तो…


फटी जींस वायरल वीडियो Image Credit source: Instagram
जगह-जगह से फटी हुई डेनिम जीन्स जिसे rugged jeans कहते हैं और आजकल यही फैशन है भइया! कहने का मतलब है जींस जितनी ज्यादा फटी होती है उसकी कीमत उतनी ही हाई होती है. कहते हैं ना फैशन के दौर में पइसों की चिंता नहीं करनी चाहिए पर उन लोगों का क्या करें जिन्हें सारा साल सेल का इंतजार होता है. इन फटी हुई जींस का फैशन ऐसा है कि लोग अपने जन्मदिन भूल सकते हैं लेकिन जींस सेल की डेट नहीं…फैशन के बदलने में इतना टाइम लगता है कि लोगों की समझ नहीं आता कि ये खरीदें, या वो खरीदें कहीं जब तक इसको पहने इसका फैशन ही ना चला जाए.
हाल के दिनों में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैशन के नाम पर एक अजीबोगरीब जींस बची जा रही है. जिसे अगर बड़े बुजुर्ग देख ले तो यकीन मानिए वो भी अपना माथा पीट लेंगे कि ये कोई जींस है, लेकिन फैशन के नाम पर सब चंगा सी! वीडियो में जो जींस वायरल हो रह है उसके यकीन मानिए…जगह-जगह चिथड़े उड़े हुए हैं. जिसे देखने के बाद आप भी यही कहेंगे- कहां जा रहा है आजकल के युथ के फैशन सेंस!
यहां देखिए वीडियो
वायरल हो रहा ये वीडियो किसी शोरूम का लग रहा है, जिसमें हैंगर पर ऊपर सिर्फ बेल्ट मौजूद है, जबकि नीचे पूरी फटी हुई जींस नजर आ रही है. इस जींस को लेकर आलम तो ऐसा है कि इसमें सिर्फ पैर में फंसाने के लिए दो होल हैं, जबकि पूरी जींस सिर्फ दो पतली-पतली कपड़े की पट्टियों के सहारे ही रुकी हुई नजर आ रही है. इस जींस को देखने के बाद आप यही कहेंगे- भइया आजकल मार्केंट में ये कौन सा ट्रेंड आ गया.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर chefinhodobras नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1.9 करोड़ लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक शख्स ने लिखा कोई तो रोक लो इन्हें! वहीं दूसरे ने लिखा- इसे तो हमारे यहां कचरेवाले भी ना खरीदें. एक अन्य यूज़र ने पूछा- अगर इसे खरीद लिया तो मम्मी बहुत मारेंगी. इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट किया है.