जंगली सूअर को देख तेंदुए ने घास में छुपकर की तैयारी, मौका मिलते ही टूट पड़ा बेरहम…


शॉकिंग वाइल्डलाइफ वीडियो
जंगल में जानवरों के बीच की फूडचेन ही ऐसी होती है कि उनकी जान हर वक्त खतरे में रहती है. यही कारण है कि जंगल में हर किसी को हर समय सावधान रहने की जरूरत. जहां शिकार अपनी जान बचाने की फिराक में रहता है तो वहीं शिकारी को शिकार करने के लिए शातिर दिमाग का होना बहुत जरूरी है. बात अगर सबसे शातिर शिकारी की जाए तो तेंदुए का नाम सबसे ऊपर आता है. ये अपने शिकार को मौत के घाट उतारने के लिए हर संभव कोशिश करता है. अब इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.
तेंदुआ तो आपने देखा ही होगा. यह बिग कैट्स के परिवार से आता है. अब भले ही ये शेर, बाघ और जगुआर की तुलना में भले ही सबसे छोटा होता है, लेकिन बहुत ही शक्तिशाली और चतुर होता है. इनकी एकाग्रता तो लाजवाब होती है. तेंदुए में अपने शिकार को पकड़ने की टेक्निक और उनपर हमला करने की शैली गजब की होती है.ये टेक्निक ही उसे एक बेहतरीन और खतरनाक शिकारी बनाता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक तेंदुए ने तेंदुए जाल बिछाकर जंगली सूअर को मौत के घाट उतार दिया.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ घास में बैठकर आराम कर रहा है. इसी दौरान खतरे से अनजान एक जंगली सूअर वहां से गुजर रहा होता है और यहां मौका पाकर तेंदुआ उस पर छलांग लगाता है और उसका काम तमाम कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी तेंदुए की स्किल्स को देखकर मान लेंगे कि उससे बेहतरीन शिकारी और नहीं है, जिस तरह वो अपने शिकार को दूर से ही ताड़ लेता है, वो कमाल है.
इस वीडियो को नेशनल पार्क के कैंपिंग स्पॉट के पास शूट किया गया है. इस वीडियो को डेंटिस्ट मेरवे ने शूट किया है. यूज़र्स ने इस वीडियो पर तमाम कमेंट्स भी किए हैं. किसी ने वीडियो को डरावना कहा है तो किसी ने तेंदुए की तारीफ की है. वैसे इस वीडियो को 1.31 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.